नियमित श्रेणी के कार्डधारकों को चना का वितरण नहीं: डी.एस.ओ.
बहराइच 21 जुलाई।
जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त चयनित प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासियों, जिनका अस्थायी राशनकार्ड जारी किया जा चुका है, को वितरण माह जुलाई एवं अगस्त 2020 के द्वितीय चक्र के वितरण में, आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत प्रति यूनिट निःशुल्क 05 किग्रा. खाद्यान्न (03 क्रिगा. गेहूॅ तथा 02 किग्रा चावल) तथा प्रति राशन कार्ड 01 किग्रा. निःशुल्क चना का वितरण किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि वितरण कार्य माह जुलाई एवं अगस्त 2020 में 21 से 30 तारीख तक द्वितीय चक्र के वितरण का कार्य किया जायेगा। श्री सिंह ने यह भी बताया कि अस्थायी प्रवासी/अवरूद्ध कार्डधारकों के अतिरिक्त अन्य नियमित श्रेणी के कार्डधारकों को चना का वितरण नही किया जायेगा। नियमित श्रेणी के कार्डधारकों को प्रति यूनिट मात्र 03 क्रिगा. गेहूॅ तथा 02 किग्रा चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
Comments
Post a Comment