माउन्ट कार्मल कॉलेज की होनहार छात्रा इकरा खान ने इंजीनियर बनने की ठानी
Mount Carmel college की छात्रा इकरा खान : 98 फीसद अंक अर्जित करने वाली होनहार
लखनऊ। जब लक्ष्य को प्राप्त करने की अभिलाषा हो तो मंज़िल करीब आ जाती है और यह कर दिखया लखनऊ निवासी इकरा खान ने जो की माऊंट कार्मल कॉलेज की होनहार छात्रा है। इकरा खान का कहना है की मेरी कामयाबी में मेरे रेस्पेक्टेड माता पिता और मेरे कॉलेज के शिक्षकों का सहयोग अतुलनीय है। मेरे पापा डॉक्टर है और मम्मी शिक्षिका हैं।
इकरा खान का कहना है की मै रोजाना पढाई के अलावा खूब खेलती भी हूँ। मेरा भविष्य में इंजीनियर बनने का लक्ष्य है। और आजकल मैं मम्मी के काम में हाथ बताती हूँ मतलब किचन में सहयोग करती हूँ।
Comments
Post a Comment