मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में 60वीं पेंशन अदालत का आयोजन
लखनऊ- 07 जुलाई 2020, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन/संयोजक पेंशन अदालत श्री इन्द्रजीत विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी 11 अगस्त 2020 को मण्डलायुक्त महोदय के अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में 60वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन ने लखनऊ मण्डल के जनपदों के उ0प्र0 सरकार के राजकीय कार्यालयों में सेवानिवृत्ति/मृत शासकीय सेवकों व उनके परिवारों के केवल पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु वाद पद/प्रत्यावेदन निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 15 जुलाई 2020 तक प्राप्त कियें जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्यावेदनों पर 11 अगस्त 2020 को अपरान्ह 04ः00 बजे मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में विचार/निस्तारण किया जायेगा।
Comments
Post a Comment