महामहिम श्रीमती आंनदीबेन पटेल ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया
महामहिम श्रीमती आंनदीबेन पटेल ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया
दिनांक 26 जुलाई, 2020 राजभवन, लखनऊ | माननीय महामहिम श्रीमती आंनदीबेन पटेल ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा प्रकाशित प्रो० (डॉ०) राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित कॉफ़ी टेबुल बुक शीर्षक "Combating T.B. | Prof. (Dr.) Rajendra Prasad | Doyen of Pulmonary Medicine" का विमोचन किया | प्रो० (डॉ०) राजेन्द्र प्रसाद, भारत सरकार के 'संशोधित राष्ट्रीय टी०बी० नियंत्रण कार्यक्रम' से सक्रिय रूप से जुड़े हैं तथा डॉ. बी.सी रॉय नेशनल अवार्ड के अतिरिक्त विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं l प्रो० (डॉ०) राजेन्द्र प्रसाद आमजन को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने तथा क्षय रोगियों को जांचोपरान्त नियमित एवं पूर्ण उपचार उपलब्ध कराने का कार्य एक अभियान के रूप में पिछले चार दशकों से संचालित कर रहे हैं | वर्तमान में प्रो० (डॉ०) राजेंद्र प्रसाद, Vice Chairman of Task Force, Government of India, for involvement of Medical Colleges into National T.B. Elimination Programme हैं l यह पुस्तक निश्चित रूप से युवा डॉक्टरों को समाज में कल्याणकारी कार्य करने हेतु प्रेरणा देगी l पुस्तक की प्रधान संपादक श्रीमती (डॉ०) रूपल अग्रवाल तथा सम्पादक श्री मुकेश शारदा है l
इस अवसर पर प्रो० (डॉ०) राजेन्द्र प्रसाद एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल की उपस्थिति रही |
Comments
Post a Comment