लखनऊ के हॉर्न ओके प्लीज फेसबुक पेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नयनी दीक्षित होगी लाइव
लखनऊ शहर से देवेश सावित्री देवी राजपूत व अभय दुबे के टैलेंट मंच व इवेंट कंपनी हॉर्न ओके प्लीज के इस लॉकडाउन में फेसबुक लाइव आज कल चर्चा का विषय है हॉर्न ओके प्लीज ने लॉक डाउन के रुके दौर के अपनी गति रुकने की जगह और तेज कर दी है देश विदेश के सिंगर , कवि , कॉमेडी जैसे टैलेंट को लाइव जोड़ा जो प्रतिदिन 1 बजे दोपहर और शाम 6 बजे समय होते ही लोग नए कला से परिचित होते है जिसमे लोग बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है और नई प्रतिभा का मनोवल बढ़ाते है इसी क्रम में 7 जुलाई को शाम 6 बजे बॉलीवुड एक्ट्रेस नयनी दीक्षित जिन्होंने शादी में जरूर आना , स्पेशल 26 , क्वीन , डेल्ही बिल्ही जैसे कई फिल्मों व टेलीविजन में काम किया है वह हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक पर जुड़ेगी और लॉक डाउन में दिमागी संतुलन पर चर्चा , कविताये , और मोटिवेशनल सेशन करेगी आपको बताते चले नयनी जी कानपुर की रहने वाली है जो पिछले कुछ सालों से मुम्बई में बस गयी है टीम के सदस्य सौरभ जायसवाल , शुभम सिंह , दिलीप पाल , विवेक सिंह , रामन्शी मिश्रा , अपर्णा मिश्रा , शिवांशु , अभय दुबे व देवेश सावित्री देवी राजपूत ने बताया कि पेज पर कई सेलेब्रेटी लाइव आएंगे इसके साथ ही वो जल्द एक ऑनलाइन कॉम्पटीशन कराने जा रहे है और जल्द ही पूर्व दस्यु सुंदरी , बिग बॉस फेम , बुन्डेड़ फ़िल्म की सीमा परिहार जी के साथ एक लाइव इंटरव्यू हॉर्न ओके प्लीज पेज आने वाला है ।
Comments
Post a Comment