खरीफ 2020 के लिए फसल बीमा योजना में भागीदारी की अन्तिम तिथि 31 जुलाई
- धान, मक्का, अरहर तथा केला की फसलें हैं अधिसूचित
बहराइच 20 जुलाई। उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के. सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वर्तमान खरीफ 2020 मौसम में किसानों की भागीदारी की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2020 निर्धारित है। श्री सिंह ने बताया कि योजना के नये प्राविधानों के अनुसार फसल ऋण लेने वाले जो किसान योजनान्तर्गत भाग नहीं लेना चाहते हैं तो वह अपने सम्बन्धित बैंक शाखा को जहाॅ से किसान द्वारा ऋण लिया गया है, 24 जुलाई 2020 के पहले तक लिखित रूप से यह अवगत कराना होगा कि वह योजना के अन्तर्गत भाग नहीं लेना चाहते हैं। अन्यथा की स्थिति में बैंक शाखा द्वारा उनके खाते से फसल बीमा प्रीमियम की धनराशि की कटौती कर ली जायेगी। योजनान्तर्गत खरीफ 2020 के लिये जनपद में धान, मक्का, अरहर तथा केला की फसलें, फसल बीमा योजना हेतु अधिसूचित हैं।
Comments
Post a Comment