जनपद संतकबीर नगर में घाघरा नदी के बायें तट पर सड़क निर्माण की परियोजना हेतु 02 करोड़ 50 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त
जनपद संतकबीर नगर में घाघरा नदी के बायें तट पर सड़क निर्माण की परियोजना हेतु 02 करोड़ 50 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त
लखनऊः 28 जुलाई, 2020
सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधीन जनपद संतकबीर नगर में घाघरा नदी के बायें तट पर निर्मित रामपुर-मकदूमपुर एवं मदरहा बेहराडाण्डी तटबन्ध के ऊपर पक्की सड़क निर्माण की परियोजना हेतु प्राविधानित 982.36 लाख रूपये के सापेक्ष 02 करोड़ 50 लाख रूपये की धनराशि परियोजना के अवशेष कार्यों हेतु अवमुक्त की गयी हैं।
इस सम्बन्ध में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा 20 जुलाई 2020 को शासनादेश जारी करते हुए परियोजना के निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस धनराशि से कराये गये कार्यों में गुणवत्ता की जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। प्रमुख अभियन्ता को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्य एवं फण्डिग में डुप्लीकेसी न हो।
इसी प्रकार जनपद लखीमपुर खीरी में योजक नहर के दुलही साइफन के डाउनस्ट्रीम में क्षतिग्रस्त तली एवं किनारों की पुनस्र्थापना हेतु प्राविधानित धनराशि 60.19 लाख रूपये के सापेक्ष 30.19 लाख रूपये की धनराशि अवशेष कार्यों हेतु अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध 16 जुलाई 2020 को शासनादेश जारी करते हुए परियोजना के कार्यो में गुणवत्ता एवं समय से पूरा कराने की जिम्मेदारी मुख्य अभियन्ता को सौंपी गयी है। इस धनराशि को व्यय करते समय वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी मुख्य अभियन्ता की होगी।
Comments
Post a Comment