जनपद सहारनपुर एवं शामली के डार्क जोन में स्थित 73 खराब राजकीय नलकूपों के पुनर्निर्माण हेतु 2.50 करोड़ रूपए की धनराशि अवमुक्त
जनपद सहारनपुर एवं शामली के डार्क जोन में स्थित 73 खराब राजकीय नलकूपों के पुनर्निर्माण हेतु 2.50 करोड़ रूपए की धनराशि अवमुक्त
लखनऊ: जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद सहारनपुर एवं शामली के डार्क जोन में 73 असफल राजकीय नलकूपों के पुनर्निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रूपए की धनराशि अवमुक्त की गयी है। चालू वित्तीय वर्ष में इन राजकीय नलकूपों के पुनर्निर्माण की परियोजना हेतु 21 करोड़ 34 लाख 97 हजार रूपए की धनराशि अनुमोदित की गयी थी। इसके सापेक्ष 2.50 करोड़ रूपए जारी किये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में 07 जुलाई 2020 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।
इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में सिकहरा ताल ड्रेन के निर्माण की परियोजना के लिए 20 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत की गयी है। 07 जुलाई, 2020 को जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
Comments
Post a Comment