एशियन डेवलपमेन्ट बैंक के ऋण से सहायतित 07 चालू कार्यों हेतु रू0 150 करोड़ की धनराशि की गयी आवंटित
लखनऊ, दिनांक 01 जुलाई 2020 उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निदेशों के क्रम में एशियन डेवलपमेन्ट बैंक के ऋण से सहायतित उ0प्र0 प्रमुख जिला मार्ग सुधार परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न जिलों के 07 चालू कार्यों हेतु रू0 150 करोड़ की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। इन परियोजनाओं की स्वीकृत लागत रू0 1614 करोड़ 46 लाख है तथा इन कार्यों के लिये अब तक रू0 775 करोड़ 3 लाख 91 हजार की धनराशि आवंटित की जा चुकी है।
श्री मौर्य के निर्देशों के क्रम में ही विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत स्वीकृत 04 चालू कार्यों हेतु रू0 40 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। मार्ग चैड़ीकरण के इन 04 कार्यों की कुल लम्बाई 262.38 किमी0 है तथा इनकी स्वीकृत/प्राविधिक लागत रू0 1412 करोड़ 7 लाख 8 हजार है, जिसके सापेक्ष अब तक रू0 490 करोड़ 36 लाख 42 हजार की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।
इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना की भूमि अध्याप्ति के 02 चालू कार्यों हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा रू0 5 करोड़ 51 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग-12 द्वारा जारी कर दिये गये हैं।
उपमुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वीकृत धनराशि के व्यय के बारें में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment