एलपीएस ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत
लखनऊ। कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज प्रबन्धतंत्र ने आपसी विचार विमर्श एवं गहरी मंत्रणा के बाद अभिभावकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये। जैसे इस सत्र में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार फीस में बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है तथा फीस मासिक आधार पर ही ली जा रही है। साथ ही अनुअल इयूज में 25 प्रतिशत, लाइब्रेरी फीस में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। कन्वेन्स फीस, स्कूल खुलने तक नहीं चार्ज की जायेगी। इसके अतिरिक्त जो अभिभावक लॉकडाउन के दौरान प्रभावित रहे हैं, उनकी स्थिति की जांच करते हुए प्रवन्धतंत्र उन्हें कुछ और राहत देगा। दो या दो से अधिक बच्चों वाले अभिभावकों को भी अलग से छूट दी जाएगी। इस संदर्भ में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने भी अनुरोध किया था। सक्षम अभिभावक छूट की मॉग न करें। अन्य विद्यालयों के प्रबन्धकों से भी कुछ इसी तरह की सुविधायें प्रदान करने का अनुरोध करते हैं।
साथ ही यह भी बता दे कि लखनऊ पब्लिक कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज डिग्री कालेज जहाँ बी.बी.ए., बी. सी.ए, बी.काम.(आनस), बी.ए.जे.एम.सी., बी.एस.सी. एवं बीकाम कोर्सेज हैं उनमें आनलाइन तथा आफ लाइन प्रवेश जारी है। इन कोर्सेज में भी फीस में कोई वृद्धि नही की गयी है पिछले सत्र की तरह ही शुल्क लिया जायेगा। लाकडाउन के दौरान डिग्री कालेज में आनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेण्ट ड्राइव, इन्टर्नशिप ड्राइव भी जारी रहेगी जिसमें कई विद्यार्थियों को आनलाइन जाब तथा पेड इन्टर्नशिप प्राप्त होगी।
हमारे विद्यालयों में ऑनलाइन समर कैम्प भी चल रहा है जिसमें वॉल्ट ऑफ वोकेबुलरी, नर्चर लाइफ, मेक योर गार्डेन, कम्युनिकेशन स्किल, योगा, पर्सनल ग्रूमिंग, पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट, सेव इन्वायरन्मेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, टेबल मैनर, क्रियेटिव फूडिंग, वैदिक मैथ्स, स्टोरी टेलिंग, म्यूजिक एवं डांस आदि की कक्षायें चल रही हैं। जो ऑनलाइन टेस्ट कराये गये थे, उनका रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में दे दिया जायेगा।
ऑनलाइन क्लॉसेज 1 जुलाई से और भी प्रभावी ढंग से होगी। हम सरकार से भी अनुरोध करेंगे कि शिक्षकों को विद्यालय आने की सशर्त अनुमति दें जिससे ऑनलाइन क्लासेज को और भी प्रभावी बनाया जा सके। विद्यालय में डिजिटल क्लॉस रूम तथा डिजिटल व्हाइट बोर्ड उपलब्ध हैं। विद्यालय से ऑनलाइन क्लॉसेज चलाने में क्वॉलिटी बेहतर होगी। सोशल डिस्टेन्सिंग और सैनेटाइजेशन तथा सरकारी निर्देशों का पालन किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि लखनऊ पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से कोरोना काल में, 21 लाख रू0 मुख्यमंत्री राहत कोष में, पुलिस व करोना वॉरियर्स को स्टील थर्मस वाटल का वितरण, प्रवासी मजदूरों को पानी के बोतल, साबुन, व मास्क वितरण, जनता रसोई तथा 7 जनपदों (हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, प्रतापगढ़ एव रायबरेली) में आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित इम्यूनिटी बूस्टर आर्सेनिक अल्बम-30 होम्योपैथिक दवा का वितरण कराया गया।
प्रबन्धतंत्र व एलपीएस टीम विपरीत परिस्थितियों में भी अपने छात्र-छात्राओं के कॅरियर के प्रति सजग हैं। कोरोना के इस दौर में सरकारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए विधिवत ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी। हमारे शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। ऑन लाइन परीक्षाएं भी करायी गयीं जिसमें अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिला। हमारे छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया, घर पर रहकर अच्छी तैयारी की। इस प्रकार से हम अपनी कुशल शिक्षकों की टीम, सहयोगी अभिभावकों और परिश्रमी छात्र-छात्राओं के साथ राष्ट्र की प्रगति में सार्थक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। नयी सुबह की आशा और विश्वास के साथ कुछ बेहतर करने व निरन्तर आगे बढ़ने के लिए सतत् प्रयासरत है।
Comments
Post a Comment