डा0 महेन्द्र सिंह कल 06 जनपदों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे
लखनऊ दिनांक: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह कल 15 जुलाई, 2020 को जनपद सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर तथा बस्ती का भ्रमण करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जलशक्ति मंत्री जनपद सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करते हुए कुशीनगर पहंुचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12ः00 बजे गण्डक (नारायणी) नदी के दायें तट पर अमवा खास तटबन्ध पर कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
इसके पश्चात जनपद कुशीनगर में अहिरौलीदान-पिपराघाट तटबन्ध पर देवरिया के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करते हुए गोरखपुर पहुंचेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 03ः00 बजे जनपद गोरखपुर में खड़गपुर, शाहपुर सोपाई तटबन्ध एवं जनपद बस्ती के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करते हुए शाम को राजधानी वापस लौट आएंगे।
Comments
Post a Comment