भारत में पहली बार अनूठा कीटनाशक लॉन्च करेगी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड
नई दिल्ली । एग्रोकेमिकल्स क्षेत्र की कम्पनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड भारत में पहली बार अनूठा कीटनाशक डाईरॉन पेश करेगी। इस विषेश कीटनाशक के उत्पादन के लिये भारत की पहली ऐसी कम्पनी है, जिसे लाईसेन्स प्रदान किया गया है। कम्पनी के डायरेक्टर विमल कुमार ने बताया कि यह विशेष कीटनाशक तुरन्त अवशोषित होकर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के कीटनाशकों का नाश करता है। अपने टू फॉर्म्युलेशन के साथ यह प्रयोग में लाने के हिसाब से बहुत ही आसान हो जाता है। अपनी तुरन्त असर करने की क्षमता के चलते यह रसायन कीट नियंत्रण प्रबंधन में बहुत अच्छे परिणाम देता है। यह उत्पाद जापान से आयात किये जाने वाले एक बिल्कुल समान क्षमता वाले कीटनाशक का उत्तम विकल्प है। इस उत्पाद के फीचर्स में एक अनूठा (यूनिक) और नया मॉलिक्यूलर फॉर्म्युलेशन षामिल है, जो कि सिस्टमेटिक एक्शन (व्यवस्थित क्रिया) तथा कीटनाशको के विस्तृत स्पेक्ट्रम को कवर करने की क्षमता के साथ बना हुआ है। जैसे कि चावल के ब्राउन प्लांट हॉपर और कपास के एफीड्स, जेसिड्स आदि। ये उनपर कीटों पर भी अत्यधिक प्रभावी हैं जिनपर सामान्य कीटनाशकों का प्रभाव नही होता, यह लंबे समय तक प्रभावी रहता है जिससे ज्यादा बार छिड़काव करने की जरूरत नही होती और यह पर्यावरण के ये भी लाभदायक होता है। इस नए उत्पाद की लॉन्चिंग की वजह से कम्पनी का आउटलुक सकारात्मक रहेगा, इससे राजस्व के बढ़ने तथा लाभप्रदता मिलने की संभावना भी बढ़ेगी। एनालिस्ट (विश्लेषकों) ने इसमें कम्पनी की वृद्धि का भी पूर्वानुमान लगाया है। कम्पनी के डायरेक्टर, विमल कुमार ने इस मिशन को जारी रखते हुए रिसर्च आधारित कस्टमाइज्ड एग्रोकेमिकल तथा बायोलॉजिकल टूल्स प्रदान करने की ओर ध्यान केंद्रित रखा है। ताकि उत्पादकता को निरन्तरता दी जा सके और कम्पनी गुणवत्तापूर्ण तथा दक्ष प्रोफेशनल्स के जरिये वन-स्टॉप औद्योगिक समाधान का प्रयास कर सके। उन्होंने आगे कहा-’वर्तमान वित्तीय वर्ष में हमारी कम्पनी का राजस्व केवल इस एक उत्पाद की सहायता से 100 करोड़ तक बढ़ जाएगा। उल्लेखनीय है कि बहुत कम समय में ही यह कम्पनी भारत की टॉप 20 कम्पनियों में से एक बनकर उभरी है। इतना ही नहीं वैश्विक बाजार में भी इसने अपनी असरदार उपस्थिति दर्ज करवाई है।
बेस्ट एग्रोलाइफ के उत्पाद पोर्टफोलियो में 60 से भी अधिक एक्टिव इंग्रेडिएंट्स तथा कीटनाशकों एवं प्लांट माइक्रो न्यूट्रिएंट्स (पौधों के सूक्ष्म पोषकतत्व) के विभिन्न फॉर्म्युलेशन के इंग्रेडिएंट्स शामिल हैं, जिससे फसलों की विस्तृत रेंज की सुरक्षा करने और उन्हें पोषण देने में मदद मिल सकें। इसके उत्पादों की श्रृंखला में कीटनाशक, हरबिसाइड्स (तृणनाशक), फंगीसाइड्स (कवक/फफूंद नाशक), प्लांट ग्रोथ रेग्युलेटर्स (पौधों की वृद्धि में सहायक) आदि शामिल हैं। ये सभी ’बेस्ट’ ब्रांड नेम के अंतर्गत बेचे जाते हैं। कम्पनी के चार मेन्युफेक्चरिंग प्लांट्स हैं जो कि स्थान विशेष के हिसाब से सोच समझकर स्थापित किये गए हैं। इनमें से 2 उत्तरप्रदेश में तथा 2 जम्मू एंड कश्मीर में स्थापित है। ये सभी प्लांट्स उच्च गुणवत्ता वाले एग्रोकेमिकल्स के उत्पादन के लिए अत्याधुनिक स्वदेशी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हर साधन से लैस हैं। कम्पनी पी2पी के लिए अनेक ब्लूचिप कॉरपोरेट्स को सेवाएं देती है। इसमें यूपीएल लिमिटेड, जुबिलेंट, इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स, महिंद्रा समिट एजेंसीज, भारत रसायन आदि शामिल हैं। वर्तमान सरकार द्वारा एग्रो सेक्टर को मिले प्रोत्साहन से एग्रो कैमिकल्स तथा कीटनाशकों की मांग में वृद्धि होगी। इससे बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड जैसी कम्पनियों के राजस्व में भी वृद्धि होगी और लाभप्रदता भी बढ़ेगी। हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार भारतीय एग्रो कैमिकल बाज़ार करीब करीब 3 बिलियन यूएस डॉलर का है जो कि इस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए बहुत सकारात्मक बात है। बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड के लक्ष्य वर्ष 2022 तक रुपये 2000 करोड़ की कम्पनी बनने का है।
Comments
Post a Comment