आरएसओ जितेंद्र यादव को मातृ शोक, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने जताया शोक
लखनऊ। लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी (आरएसओ) श्री जितेंद्र यादव की माताजी का आकस्मिक निधन मंगलवार 14 जुलाई को रात 10ः25 बजे मुरादाबाद में हो गया था।
निधन के बाद आज उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में हुई शोक सभा में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अन्य ने दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।
शोक सभा में उपस्थित लोगों ने उनकी माता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिवार वालों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। शोक सभा में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय व अन्य कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment