25 लाख तक की जनसंख्या वाले जनपदों में 1 हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एन्टीजन के माध्यम से प्रतिदिन किए जाएं
25 लाख तक की जनसंख्या वाले जनपदों में 1 हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एन्टीजन के माध्यम से प्रतिदिन किए जाएं
लखनऊ: 28 जुलाई, 2020
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जनपदों में 1 हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एन्टीजन के माध्यम से प्रतिदिन किए जाएं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक जनपद के प्रत्येक चिकित्सालय में रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था हो। उन्होंने ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग की क्षमता को निरन्तर बढ़ाया जा रहा है। कल 1,06,962 सैम्पल की जांच की गयी है, जो अब तक सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने हेतु चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर लैब की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की टेस्टिंग में शीघ्र ही उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर आ जायेगा।
Comments
Post a Comment