180 बाढ पीडितों कुल 340 लोगों को दरियाबाद विधायक ,नगर पंचायत के चेयरमैन ने बाढ राहत सामग्री वितरित किया
180 बाढ पीडितों कुल 340 लोगों को दरियाबाद विधायक ,नगर पंचायत के चेयरमैन ने बाढ राहत सामग्री वितरित किया
बाराबंकी,21 जुलाई 2020। सिरौलीगौसपुर । बाढ राहत केन्द्र कोटवाधाम मे गोबरहा छुरिया पुरवा के 160 भैरौंकोल सरांय सुर्जन के 180 बाढ पीडितों कुल 340 लोगों को दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा नगर पंचायत टिकैतनगर के चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने बाढ राहत सामग्री वितरित किया है । मंगलवार को दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा कोटवाधाम पंहुच कर श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बडे बाबा के दर्शनोपरान्त बाढ चैकी कोटवाधाम पंहुचे जंहा पर तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक राकेश तिवारी लेखपाल अजय रावत हिमान्शू वर्मा अश्वनी कुमार द्वारा बाढ राहत सामग्री वितरित की जा रही थी ।दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा व टिकैतनगर चेयर मैन जगदीश गुप्ता व ललित शर्मा आदि ने गोबरहा व छुरियापुरवा तथा भौंरीकोल व सरांय सुर्जन के बाढ पीडितों को बाढ राहत सामग्री किट वितरित किया । उपस्थित बाढ पीडितों से विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि इस बाढ आपदा के समय हमारे मुख्य मंन्त्री जी यह सब ब्यवस्थायें करायी है जिसे हमारे प्रशासनिक अधिकारी आप सब तक पंहुचा रहे । किसी भी बाढ प्रभावित ब्यक्ति को खाने पीने की दिक्कत नही होगी सभी को राहत सामग्री दी जायेगी ।इसी क्रम मे बाढ राहत चैकी बेहटा नदी के उस पार नैपुरा व परसावल के 829 ध् परिवारों को राजस्व निरीक्षक दीनानाथ लेखपाल जयगोंविन्द आदि द्वारा आज वितरित की गयी है।
=कोविड-19 के नियमो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कारागार मे निरूद्ध नम्बरदार बन्दियो को वर्दी तथा कुछ बन्दियो को चप्पल भेंट स्वरूप प्रदान किया गया
बाराबंकी,21 जुलाई 2020 । जिला कारागार, बाराबंकी मे उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल (पंजी) बाराबंकी के नगर अध्यक्ष श्री अंकित वैश्य तथा लखपेड़ा बाग, बाराबंकी शाखा अध्यक्ष श्री अभिनव रस्तोगी व श्री भूपिन्दर पाल सिंह ‘‘शैंकी’’ द्वारा कोविड-19 के नियमो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कारागार मे निरूद्ध नम्बरदार बन्दियो को वर्दी तथा कुछ बन्दियो को चप्पल भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। जेल अधीक्षक श्री हरिबक्श सिंह ने बन्दियो के हितार्थ किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए व्यापार मण्डल के सदस्यो को धन्यवाद दिया। इस मौके पर जेलर श्री संतोष कुमार, डिप्टी जेलर श्री राजेश कुमार वर्मा, श्री आशुतोष मिश्रा, श्रीमती आशा पाण्डेय एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment