रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के बेटे ने किया सुसाइड
लखनऊ : रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के बेटे ने किया सुसाइड I गोमती नदी में कूद कर किया सुसाइड, बीमारी के कारण माँ की मौत पर बेटे ने भी गवाई जान, कल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई थी माँ की मौत।
माँ की मौत के बाद घर से लापता था 27 वर्षीय संजीव चौधरी, आज सुबह 1090 चौरहे के पास गोमती नदी में मिला संजीव का शव, पुल के ऊपर मिली बाइक UP 32 KJ 0546, पुल पर बाइक और नदी में लाश देखकर 112 पर राहगीर ने दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुँची गौतमपल्ली और गोमतीनगर थाने की पुलिस, पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल पद से रिटायर है पिता राम फेरन चौधरी, बेटा टेल्को में करता था नौकरी, गौतमपल्ली पुलिस ने गोताखोरों को शव निकलवाने के लिए बुलाया।
Comments
Post a Comment