पुलिस से बचने के लिए एक आरोपी महिलाओ के कपड़े पहनकर देता था घटना को अंजाम।
लखनऊ I सोने के नाम पर लोगो से टप्पेबाजी करने वाला गिरोह गिरफ्तार। सोने की पालिश चढ़े धातु को सोना बता लोगो से करते थे ठगी। राजधानी सहित यूपी के कई जनपदों में लोगो को बनाया शिकार। मुम्बई और दिल्ली में भी साथी अजित मौर्य के साथ की लोगो से ठगी। पुलिस से बचने के लिए एक आरोपी महिलाओ के कपड़े पहनकर देता था घटना को अंजाम।
एसीपी कैंट बीनू सिंह के नेतृत्व में पीजीआई पुलिस ने आरोपी विजय प्रधान, शिवकमल और राशिद को किया गिरफ्तार। 18,600 रुपये और नकली सोने की छड़ की पुलिस ने बरामद।
Comments
Post a Comment