"कोरोना पर भारी -हमारी समझदारी" कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान
- आदर्श व्यापार मंडल एवं फ्रीडम फ्रॉम पॉवर्टी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी में पत्रकारपुरम से व्यापारियों के मध्य शुरू किया गया "कोरोना पर भारी -हमारी समझदारी" कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान
- व्यापारियों को "कोरोना पर -भारी हमारी समझदारी" के पोस्टर दुकानों में लगाने हेतु वितरित किए गए
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जागरूकता एवं जीवन शैली में परिवर्तन ही है ,व्यापारियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य गुरुवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं फ्रीडम फ्रॉम पॉवर्टी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारपुरम से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई व्यापारियों को अपनी दुकानों पर लगाने हेतु "कोरोना पर भारी, हमारी समझदारी "के पोस्टर वितरित किए गए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, गोमती नगर के चेयरमैन आनंद रस्तोगी, गोमती नगर अध्यक्ष गिरीश भार्गव महामंत्री संजय गुप्ता ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव रमन, राजीव रंजन फ्रीडम फ्रॉम पावर्टी ट्रस्ट के सचिव( पूर्व प्रोफेसर समाजशास्त्र एवं चीफ प्रॉक्टर,लखनउ लविवि) डॉक्टर वी डी मिश्रा, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार दीक्षित मौजूद रहे।
गोमती नगर अध्यक्ष गिरीश भागव एवं चेयरमैन आनंद रस्तोगी के साथ पदाधिकारियों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए व्यापारियों को कोरोना से बचाव की जागरूकता के पोस्टर दुकानों पर लगाने हेतु वितरित किए, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा अब हमें कोरोनावायरस के साथ ही रहना है इसलिए हर पल जागरूक रहना होगा थोड़ी सी भी असावधानी स्वयं के तथा दूसरों के जीवन को संकट में डाल सकती है अतः जिन बातों को हम सभी जानते हैं उन्हें अपने जीवन शैली में अनिवार्य रुप से अपनाना होगा जैसे फेस मास्क का उपयोग अति आवश्यक है , हाथों को समय-समय पर साबुन से धोना, शारीरिक दूरी बनाकर ही लोगों से मिलना तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योगा एवं खानपान की शैली में परिवर्तन करना अति आवश्यक है व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया यह अभियान राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी चलाया जाएगा।
Comments
Post a Comment