124 वाहनों का ओवरस्पीडिंग में चालान किया गया तथा 96000 रूपये जुर्माना वसूला गया
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट की यातायात पुलिस के द्वारा माह जून में दिनांक 8 - 6- 2020 से 24-6 -2020 तक स्पीड राडार के द्वारा प्रतिदिन तीन तीन स्थानों पर ओवर स्पीडिंग वाहनों के विरुद्ध कराए गए चेकिंग अभियान में कुल 124 वाहनों का ओवरस्पीडिंग में चालान किया गया तथा ₹ 96000 जुर्माना वसूला गया l कल भी जियामऊ के पास ,तिकोनिया तिराहा पारा के पास व शहीद पथ पर स्पीड रडार लगाकर चेकिंग कराई गई l
Comments
Post a Comment