यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सरस्वती पुरम में बांटी राहत सामग्री
- यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सरस्वती पुरम में बांटी राहत सामग्री
- लखनऊ में हिन्दुस्तान यूनीलीवर कर रहा है प्रवासी मजदूरों को बड़ी मदद
- दो हफ्तों के लिए कच्चे राशन की 1000 राहत सामग्री का वितरण
- हिन्दुस्तान यूनीलिवर और परमार्थ समाज सेवी संस्थान की साझा पहल
- विद्या भारती और यूनाइट फाउण्डेशन कर रहा जरूरतमंदों को वितरण में सहयोग
लखनऊ - कोरोना महामारी के चलते तीन चरणों में हुए कुल 54 दिनों के लॉकडाउन ने सभी के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। लॉक डाउन में काम बंद होने से प्रवासी मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों और घरों में काम करने वालों के लिए दो जून रोटी का भारी संकट है। सरकारी मदद के इतर गैर सरकारी मदद मुहैया करवाने में हिंदुस्तान यूनीलीवर ने भी हाथ बढ़ाए हैं। देश में अलग अलग जगहों पर हिन्दुस्तान यूनीलीवर ऐसे जरूरतमंद मजदूरों, खानाबदोश परिवारों, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले अति निर्धन परिवारों को कच्चा राशन मुहैया करवा रहा है। लॉकडाउन में फंसे परिवारों को सर्वाइवल राशन किट में आटा, चावल, चीनी, तेल, दाल, मसालों के साथ ही नहाने और कपड़े धोने के साबुन इत्यादि जरूरत की अधिकतर चीजें रखी गई हैं। जिससे कम से कम दो हफ्तों तक 4 से 5 लोगों के परिवार को पर्याप्त भोजन मुहैया हो रहा है और स्वच्छता में सहयोग मिल रहा है।
लखनऊ में 24 अपैल से लगातार वितरण किया जा रहा है, जिसमें अब तक लखनऊ में तकरीबन 1000 किट्स का वितरण किया जा चुका है। गुरूवार को उत्तर प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पीजीआई के पास सरस्वती पुरम में ऐसे जरूरतमंदों को राहत सामग्री किट का वितरण किया। राशन वितरण कार्यक्रम सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ शासन द्वारा निर्धारित निर्देशों का अनुपालन करते हुए सरस्वती शिशु मन्दिर में किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती के सह संगठन मंत्री यतीन्द शर्मा, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी सौरभ मिश्रा, राजेन्द्र बाबू, उमाशंकर मिश्र के साथ, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के रीजनल लीगल मैनेजर वैभव प्रधान और सुनील सिंह ने भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. श्यामलेश तिवारी ने वितरण कार्यक्रम का संचालन किया।
उत्तर प्रदेश में हिन्दुस्तान यूनिलीवर की सीएसआर फंड से चलाए जा रहे इस वितरण कार्यक्रम का संचालन परमार्थ समाज सेवी संस्थान कर रहा है। परमार्थ के सचिव संजय सिंह ने बताया कि हिन्दुस्तान यूनीलिवर की कोशिश है कि ऐसे अति निर्धन या विपरीत परिस्थियों में फंसे मजदूरों को जीवन यापन के लिए पर्याप्त मदद मुहैया करवाएं, लखनऊ में इस कार्यक्रम में विद्या भारती के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग मिला है। जरूरतमंद मजदूरों और संकट में परेशान जरूरतमंद परिवारों की पहचान करने और उन्हें मदद पहुंचाने में यूनाइट फाउण्डेशन जमीनी तौर पर हर संभव सहयोग मुहैया करवा रहा है। हम सबी के आभारी है, विपरीत समय में एकजुट होकर हम सह संकट की घड़ी से आसानी से बाहर निकलेंगे।
यूनाइट फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को फैजुल्लागंज और आई. आई. एम. रोड पर वितरण किया गया। जिसमें हिन्दुस्तान यूनिलीवर के एच. आर. मैनेजर अमित सिंह और वरिष्ठ अधिकारी रजनीश कुमार सिंह ने किट्स वितरित कीं। लखनऊ में अब तक गोमती नगर, अलीगंज, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, पीजीआई, राजाजीपुरम, तेलीबाग, चौक, निराला नगर, पेपर मिल कॉलोनी, महानगर, आई. आई. एम रोड, फैजुल्लागंज, मड़ियांव, खरगापुर, कौशल पुरी जैसे विभिन्न इलाकों में वितरण किया जा चुका है। 24 अप्रैल से लखनऊ में सर्वाइवल किट का वितरण जारी है और लॉक डाउन खत्म होने तक हिन्दुस्तान यूनिलीवर का यह अभियान जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment