मंडलायुक्त और डीएम ने किया औचक निरीक्षण
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ --मंडलायुक्त और डीएम ने किया औचक निरीक्षण, कम्युनिटी किचन के औचक निरीक्षण पर प्रशासनिक आलाधिकारी , जोन 4 के विराट खंड में और जोन 7 के इंद्रानगर के ए बलॉक स्तिथ कन्वेंशन सेन्टर में बने कम्युनिटी किचन का किया औचक निरीक्षण, खाने की गुड़वक्ता और राशन भंडारण की व्यवस्था को जांचा- परखा , साफ सफाई और सेनेटाइज़शन का भी लिया अफसरो ने ज़ायज़ा , कमिश्नर और डीएम के साथ नगर आयुक्त भी रहे मौजूद, कमिश्नर मुकेश मेश्राम ,डीएम अभिषेक प्रकाश रहे औचक निरीक्षण पर, नगर निगम द्वारा शहर के अलग अलग जोन में चलाया जा रहा कम्युनिटी किचन, रोज़ाना हज़ारों लोगों को लंच पैकेट पहुँचा रहे नगर निगम के कम्युनिटी किचन. I
Comments
Post a Comment