कोरोना से जंग से जंग लड़ रहे पुलिस और पत्रकारों पर टीम इंसानियत ने बरसाये फूल, किया सम्मानित
लखनऊ।कोरोना वायरस जैसी महामारी के खतरे के बीच भी पुलिसकर्मी और पत्रकार मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में इंसानियत वेलफ़ेयर सोसाइटी और मस्जिद नूर द्वारा लखनऊ में शुक्रवार को इंदिरा नगर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में इन कोरोना योद्धाओं यानि पुलिस अफसरों और पत्रकारों पर फूलों की बारिश करके भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर ACP गाजीपुर श्री अमित कुमार राय व थाना गाज़ीपुर की पूरी टीम सहित पत्रकारों को इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी व मस्जिद ए नूर द्वारा कोरोना वरियर्स सम्मान से नवाज़ा गया ।अध्यछ कुदरत उल्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान जो साहस का परिचय दिया है उसके सम्मान में जितना कहा जाए कम है I जब ACP महोदय ने सम्मान स्थल की तरफ रुख किया तो सैकड़ो हाथों ने जिसमे महिलाओं व बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी छतो से पुष्प वर्षा कर पुलिस विभाग का हौसला बढ़ाया I और एसीपी श्री अमित कुमार राय जी ने लोगों के सामने अपने विचार व्यक्त किए और मुस्लिम समाज की जमकर तारीफ की। और कहा कि रमजान मुबारक का महीना चल रहा है और इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और अपने घरों में रहकर ही इबादत कर रहे हैं मस्जिदों में ताले लगे हुए हैं और लोग घर ही पर इबादत कर रहे हैं जो कि समाज को एक अच्छा मैसेज दे रहा है और हम अपने सभी मुस्लिम भाइयों बहनों और क्षेत्रवासियों का सम्मान करते हैं कि वह इस महामारी में सरकार के साथ पूरा सहयोग कर रहा है I
इस कार्यक्रम को अंजाम देने में इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के टीम के सदस्यों में श्री कुदरत उल्ला खान जी (संस्थापक/अध्यक्ष) ,मोहम्मद इमरान (सचिव),साबिर खान साहब, सैयद आरिफ साहब, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अखलाक, हाफिज सलमान , अफजल भाई ग्रीन कैफे, मोहम्मद आमिर, सैयद मोहम्मद नाबिल, मोहम्मद फहीम, आरिफ ,मोहम्मद आदिल ,मोहम्मद नूर ,मोहम्मद हमजा , मोहम्मद खूबैब, मोहम्मद अफसर,फहाद कुरैशी ने बड़ी मेहनत और कुशलता के साथ पुलिस प्रशासन बल का स्वागत और अभिनंदन किया I इसके साथ ही इसके साथ ही *पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वाहिद साहब और पत्रकार जुबैर अहमद, इक़बाल * सहित कई पत्रकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया I आयोजन के बाद अध्यछ और समाजसेवी कुदरत उल्ला खान कहा कि जब लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो ऐसे समय में पुलिसकर्मी और पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के साथ ही उनकी मदद भी कर रही है।
इसके चलते इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने शुक्रवार को *एसीपी लखनऊ श्री अमित कुमार समेत अन्य पुलिस अफसरों के साथ पत्रकारों को क्षेत्र में बुलाया और उन पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया।
Comments
Post a Comment