डासना राजबाहा पर पक्की सड़क निर्माण के अवशेष कार्यों हेतु 146.03 लाख रुपये स्वीकृत
लखनऊ: सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में डासना राजबाहा के 26 से 37.800 किमी0 तक पक्की सड़क निर्माण की परियोजना के लिए प्राविधानित 146.03 रुपये अवशेष कार्यों पर व्यय करने हेतु अवमुक्त करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन को अग्रेतर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा आज जारी आदेश में कहा गया है कि परियोजना में कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता की जिम्मेदारी संबंधित मुख्य अभियन्ता की होगी। इसके साथ ही अवमुक्त की जा रही धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों पर नियमानुसार सेन्टेज चार्ज एवं लेबर सेस का भुगतान तथा शासकीय व्यय में मितव्ययिता के लिए जारी निर्देशों का खासतौर से पालन कराना होगा।
Comments
Post a Comment