सूचना निदेशक ने छायाकारों को वितरित किए दुर्घटना बीमा बांड
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने करवाया है बीमा
छायाकार मेरे दिल के बहुत करीब हैं : सूचना निदेशक शिशिर
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब का प्रयास पत्रकारिता के हित में है : शिशिर, सूचना निदेशक
लखनऊ। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के प्रयास को पत्रकारिता के हित में बताते हुए सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि रात-दिन और खतरों के बीच अपनी जान की परवाह ना करते हुए प्रेस छायाकार तथा न्यूज कैमरामैन सूचनाओं को जनता तक पहुंचाते हैं तो ऐसे में यह दुर्घटना बीमा इन सबके लिए हितकारी रहेगा। छायाकारों को अपने दिल के काफी करीब बताते हुए सूचना निदेशक ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश शिशिर ने शुक्रवार को राजधानी के सूचना विभाग स्थित आडीटोरियम में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा करवाए गए प्रेस छायाकारों और न्यूज कैमरामैनों को दुर्घटना बीमा के पांच-पांच लाख रुपए के बांड वितरित किए।
बांड वितरण कार्यक्रम में सूचना विभाग के उपनिदेशक त्रिलोकी राम तथा संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने लगभग 50 लोगों का दुर्घटना बीमा करवाया हैं जिनमें से 20 छायाकारों को सूचना निदेशक ने बीमा बांड वितरित किए। इनमें विभिन्न मीडिया संस्थानों से मनोज छाबड़ा, नंद कुमार सिंह, फूलचंद, अमित वर्मा, सुमेश गुहा, अर्जुन साहू, सुशील सहाय, विनोद प्रजापति, मंजू श्रीवास्तव, एस एम पारी के साथ महिला छायाकार रितेश सिंह तथा अन्य लोग शामिल रहें।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने बताया कि मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने सर्वप्रथम राजधानी में छायाकारों और कैमरामैनों के लिए दुर्घटना बीमा पाॅलिसी की शुरुआत की है। बीते साल 11 जून 2019 को अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी और तत्कालीन जिलाधिकारी के द्वारा इस योजना को लांच किया गया था। तब से लेकर अभी तक मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब काफी बड़ी संख्या में लखनऊ सहित अन्य शहरों में भी छायाकारों और कैमरामैनों का दुर्घटना बीमा करावा रहा है। श्री पारी ने उन सभी संगठनों का आभार जताया जिन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के इस कार्य से प्रेरित होकर अपने सदस्यों के लिए भी दुर्घटना बीमा पाॅलिसी की शुरुआत की है।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के सचिव मनोज छाबड़ा ने भी इस अवसर पर कहा कि दुर्घटना बीमा पाॅलिसी के तहत प्रत्येक छायाकार और कैमरामैन का पांच-पांच लाख का दुर्घटना बीमा क्लब करवा रहा है, जिसमें कैजुअलटी पर ही नहीं दुर्घटना में शरीर के किसी भी अंग के क्षतिग्रस्त होने पर भी उन्हें बीमे का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ एक वर्ष का होगा। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा चलायी गयी इस योजना का लाभ सभी छायाकारों और कैमरामैनों को उठाना चाहिए।
बीमा बांड वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लाल बहादुर सिंह- पीठाधीश्वर निहुष अहिरवार धाम, रजा रिजवी- सदस्य प्रेम काउंसिल ऑफ इंडिया, अजय जयसवाल- वरिष्ठ पत्रकार, मनोज मिश्रा- वरिष्ठ पत्रकार, परवेज़ अहमद- वरिष्ठ पत्रकार आदि ने छायाकारों से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम का संचालन प्रसार भारती के उद्घोषक डॉक्टर इकबाल ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार तथा छायाकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment