राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण-78वीं आवृत्ति के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण गोष्ठी का अयोजन 16 जनवरी से
लखनऊ: 14 जनवरी, 2020
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, भारत सरकार से समन्वय रखते हुए समतुल्य आधार एवं प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण-78वीं आवृत्ति का सर्वेक्षण 01 जनवरी, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 की अवधि में सम्पन्न कराया जा रहा हैं इस आवृत्ति में समाजार्थिक विषयों- क्वउमेजपब ज्वनतपेउ म्गचमदकपजनतम एवं डनसजपचसम प्दकपबंजवत ैनतअमल से संबंधित आंकड़ों का एकत्रीकरण किया जाना है। इस हेतु राज्य स्तरीय प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन अर्थ एवं संख्या विभाग लखनऊ के सभागार में 16 एवं 17 जनवरी, 2020 की अवधि में सम्पन्न किया जायेगा। यह जानकारी निदेशक, अर्थ एवं संख्या श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय ने आज यहां दी।
श्री पाण्डेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण गोष्ठी में समस्त मण्डलीय उप निदेशक (अर्थ एवं संख्या) व मण्डल पर उप निदेशक की तैनाती न होने की स्थिति में वहां पर तैनात मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा प्रत्येक जनपद से एक अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
Comments
Post a Comment