प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को तिलहन उत्पादन में 2 करोड रुपए का कृषि कर्मण पुरस्कार दिया
नई दिल्ली I भारत के प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को तिलहन उत्पादन में 2 करोड रुपए का कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया है। जो पूरे हिंदुस्तान में सबसे अधिक तिलन उत्पादन में वृद्धि करने के कारण मिला है। इसी तरह कुल खाद्यान्न उत्पादन में भी एक करोड़ रुपये का कमेण्डेशन अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र उत्तर प्रदेश सरकार को आज दिनांक 2 जनवरी 2020 को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया। यह पुरस्कार कर्नाटक राज्य के तुमकुर में दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार को तिलहन उत्पादन में दो किसानों को भी 2-2 लाख का पुरस्कार दिया गया है जो पुरे हिंदुस्तान में सबसे अधिक तिलहन उत्पादन में वृद्धि करने के कारण मिला है। आज प्रधानमंत्री के हाथों से जो पुरस्कार मिला है उसको हमारे माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप साही जी तथा प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद ने ग्रहण किया। जिनके साथ में कृषि निदेशक श्री सोराज सिंह जी के साथ निदेशक राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ डा. बी.पी. सिंह उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले प्रदेश के एक करोड़वे किसान को भी प्रधानमंत्री द्वारा द्वारा सम्मानित किया जिसके साथ योजना का क्रियान्वयन करने वाले विभाग के अधिकारी श्री बद्री विशाल तिवारी सहायक निदेशक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment