मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की पत्रकार वार्ता के महत्वपूर्ण बिंदु
• आज का दिन उत्तर प्रदेश पुलिस की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज पुलिस सुधार का सबसे बड़ा कदम सरकार ने स्वीकृत किया है।
• इसके तहत प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा( गौतमबुद्ध नगर) में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की जा रही है।
• 1970 से पुलिस आयुक्त प्रणाली की मांग उत्तर प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु होती आ रही थी। लेकिन इस पर कभी कोई ठोस निर्णय पिछली सरकारें नहीं ले पा रहीं थीं।
• उत्तर प्रदेश के अंदर पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने की दृष्टि से लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्त एडीजी स्तर का पुलिस अधिकारी होगा।
• लखनऊ में पुलिस आयुक्त के साथ दो ज्वाइंट कमिश्नर आईजी रैंक के होंगे तथा नोएडा में पुलिस कमिश्नर के साथ दो एडिश्नल कमिश्नर डीआईजी रैंक के होंगे।
• यह कदम व्यवस्था एवं जनहित में प्रदेश सरकार के द्वारा सुरक्षा और कानून व्यवस्था के सुदृढ़ स्थिति के लिए उठाया गया है।
• लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर के अधीन पुलिस अधीक्षक स्तर की एक महिला अधिकारी भी तैनात होगी, जो महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्य करेगी।
• इसके साथ ही यातायात के लिए भी एक पुलिस अधीक्षक के स्तर का अधिकारी तैनात होगा।
Comments
Post a Comment