मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने करवाया पांच-पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, सूचना निदेशक वितरित करेंगे बांड
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने करवाया पांच-पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, सूचना निदेशक वितरित करेंगे बांड
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने प्रेस छायाकारों और न्यूज कैमरामैनों का कराया दुर्घटना बीमा
पाॅलिसी वितरण कार्यक्रम 10 जनवरी, शुक्रवार को
लखनऊ। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब वर्ष 2002 से निरन्तर प्रेस छायाकारों तथा न्यूज कैमरामैनों के हितार्थ कार्य करता आ रहा है। इसी श्रंखला में विगत माह छायाकारों और कैमरामैनों के लिए क्लब ने लगभग 60 लोगों के पांच-पांच लाख रुपए की दुर्घटना बीमा प्रति व्यक्ति करवाया है।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा अपने सदस्यों को कराये गये दुर्घटना बीमा पाॅलिसी के बांड का वितरण 10 जनवरी 2020 को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आडीटोरियम में दोपहर 2 बजे से किया जायेगा। बांड का वितरण सूचना निदेशक शिशिर जी द्वारा किया जायेगा।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय विकासदीप बिल्डिंग स्टेशन रोड पर पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक आहूत की गयी जिसमें बांड वितरण कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी।
बैठक में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने बताया कि मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने सर्वप्रथम राजधानी में छायाकारों और कैमरामैनों के लिए दुर्घटना बीमा पाॅलिसी की शुरुआत की है। बीते साल 11 जून 2019 को अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी और तत्कालीन जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के कर कमलों द्वारा इस योजना को लांच किया गया था। तब से लेकर अभी तक मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब काफी बड़ी संख्या में लखनऊ सहित अन्य शहरों में भी छायाकारों और कैमरामैनों का दुर्घटना बीमा करावा रहा है। श्री पारी ने उन सभी संगठनों का आभार जताया जिन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के इस कार्य से प्रेरित होकर अपने सदस्यों के लिए भी दुर्घटना बीमा पाॅलिसी की शुरुआत की है।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के सचिव मनोज छाबड़ा ने भी इस अवसर पर कहा कि दुर्घटना बीमा पाॅलिसी के तहत प्रत्येक छायाकार और कैमरामैन का पांच-पांच लाख का दुर्घटना बीमा क्लब करवा रहा है, जिसमें कैजुअलटी पर ही नहीं दुर्घटना में शरीर के किसी भी अंग के क्षतिग्रस्त होने पर भी उन्हें बीमे का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ एक वर्ष का होगा। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा चलायी गयी इस योजना का लाभ सभी छायाकारों और कैमरामैनों को उठाना चाहिए।
बैठक में उपाध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, संजीव गोसांई, संयुक्त सचिव नंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव, सुधीर जायसवाल, कमाल बेग, नदीम जाफर, रंजीव ठाकुर, मनोज चन्द्रा, सी. पी. पाण्डेय, सोमेश गुहा, सुनील कुमार रावत सहित बड़ी संख्या में छायाकार व कैमरामैन उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment