लखनऊ स्मार्ट सिटी के स्मार्ट रोड और अर्बन मोबिलिटी नोड की नगर विकास मंत्री ने की समीक्षा
41 चैराहों का सर्वे/ड्राइंग डिजाइन सहित डीपीआर का कार्य 06 मार्च, 2020 तक अनिवार्य रूप से कराया जाय
शहर के 32 चैराहों की डीपीआर 30 जनवरी, 2020 तक पूरा कर टेण्डर आमंत्रित कराये जायं- श्री आशुतोष टण्डन
लखनऊ: 14 जनवरी, 2020
प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन की अध्यक्षता में आज राजधानी स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में लखनऊ स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत स्मार्ट रोड एवं अर्बन मोबिलिटी नोड के हेतु समीक्षा बैठक की गयी।
नगर विकास मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से लखनऊ स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत नगर आयुक्त लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि लखनऊ शहर के विभिन्न 86 चैराहों पर ट्रैफिक जाम के निराकरण व अन्य सुविधा प्रदान किये जाने के क्रम में अर्बन मास ट्रंाजिट कम्पनी ;न्डज्ब्द्ध विशेषज्ञ कन्सलटैंट द्वारा प्रथम चरण में 45 चैराहों का सर्वे कर प्रारम्भिक ड्रांइग/डिजाइन का कार्य किया जा चुका है। यू0एम0टी0सी के प्रतिनिधि द्वारा मंत्री जी को अवगत कराया गया कि हजरतगंज चैराहें से लेकर हुसैनगंज चैराहे तक स्मार्ट रोड (लगभग 1.7 किमी0) का लोक निर्माण विभाग द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए डीपीआर प्रस्तुत कर दी गयी है, जिसकी निविदा लखनऊ स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा दिनांक 24 जनवरी, 2020 को आमंत्रित की गयी है।
श्री टण्डन ने पैकेज (द्वितीय) के अन्तर्गत हुसैनगंज चैराहें से चारबाग स्टेशन तक (लगभग 2.2 किमी0) यूएमटीसी द्वारा प्रस्तुत डीपीआर के क्रम मेें नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग व एस.पी. (ट्रैफिक) से समन्वय स्थापित कर तत्काल अनापत्ति प्राप्त करते हुए एक सप्ताह में निविदा आमांत्रित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। प्रथम चरण के अवशेष 32 चैराहों की प्रारम्भिक ड्रांइग/डिजाइन यूएमटीसी द्वारा प्रस्तुत की गयी, जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा लोक निर्माण विभाग, एस.पी0 टैªफिक एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण सम्बन्धित स्टेक होल्डर्स के साथ तत्काल बैठक कर उक्त ड्राइंग/डिजाइन पर उनके सुझावों को सम्मिलित करते हुए 28 जनवरी, 2020 तक अंतिम रूप से डी0पी0आर0 लखनऊ स्मार्ट सिटी लि0 को उपलब्ध करायी जाये एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी 30 जनवरी, 2020 तक उसकी निविदा आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही की जाये।
नगर विकास मंत्री ने यूएमटीसी द्वारा द्वितीय चरण में दिनांक 16 जनवरी से प्रारम्भ किये जा रहे अवशेष 41 चैराहों का सर्वे/ड्राइंग डिजाइन सहित डीपीआर तैयार कर 6 मार्च, 2020 तक कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
इस बैठक में प्रमुख सचिव, नगर विकास, श्री मनोज कुमार सिंह, सलाहकार नगर विकास, श्री केशव वर्मा, जिलाधिकारी लखनऊ, नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, पुलिस अधीक्षक यातायात लखनऊ, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Comments
Post a Comment