लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में होगा जीनियम इंटरनेशनल फेस्ट
लखनऊ 20जनवरी2020।लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनलस्टडीज, विनम्र खंड गोमतीनगरमें21जनवरी स 24 जनवरी के दौरान वार्षिक फेस्ट जीनियम इंटरनेशनल का आयोजन किया जा रहा है।इस चार दिवसीय वार्षिक फेस्ट में23अन्य देशों के 150सेअधिक प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहेहैं।इस फेस्ट का मुख्य आकर्षण होगा अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच।इस इंटरनेशनल फेस्ट मेंअब तक लखनऊऔरप्रदेश के 30सेअधिक कॉलेजऔर यूनिवर्सिटीजऔर15सेअधिक विद्यालयों के रजिस्ट्रेशनहोचुकेहैं। ऑन द स्पॉटरजिस्ट्रेशन की सुविधाभीउपलब्ध है।
इस इंटरनेशनल फेस्ट को मुख्यतः दो श्रेणियों में बांटा गया है नोवाऔर स्पार्क । जहा ंनोवा कैटेगरी ग्रेजुएशनऔर पोस्टग्रेजुएशन के छात्र छात्राओं के लिए है वहीँ स्पार्क कैटेगरी कक्षा8से12तक के स्कूली छात्र छात्राओं के लिए है।इस वार्षिक फेस्ट के अंतर्गतपांचअलग-अलगइंटरनेशनलइवेंट्सहैंजिस मेंंइंटरनेशनल वेदाज एकेडमिक इवेंट है, इंटरनेशनल एथलीटऑन एथलेटिकइवेंटहै, इंटरनेशनल स्पोर्टे कस्पोर्ट्सइवेंटहै, इंटरनेशनल स्पेक्ट्रम सांस्कृतिक इवेंटहैंऔरइंटरनेशनल टेकवर्सटेक्निकल इवेंटहै।
दिनांक21और22जनवरीको उदघाटनसमारोहमें लखनऊ के अतिथिगण उपस्थित रहेंगे तथा23और24जनवरी कोअतिविशिष्टअतिथियों मेंकन्सूलजेनरलऑफअफगानिस्तान श्री नसीम शरीफी, थर्डसेक्रेट्रीऑफअफगानिस्तानश्री शफीकुल्लाहइब्राहिमी, नईदिल्ली स्थित यमन दूतावास के सांस्कृतिकअधिकारी डॉ ओमअल खैर अब्दुल्लाहअहमद अलसाईदी, काउंसेलर एम्बेसीऑफरिपब्लिकऑफ यमनमिसअस्माअब्दुल्लाह हस्सनअल शतरऔर यमनदूतावास के संस्कृति प्रमुख श्रीजावेदअहमद सहितअन्य अतिथिभीउपस्थितहोंगे I
21तारीख से शुरू होने वाले इस वार्षिक फेस्ट में पहल ेदिनकीओपनिंग के साथ बास्केटबॉलबॉयज, एथलेटिक्स, जैम, प्रोग्रामिंग, टर्नकोट, लाइव स्केचिंग, रोबोरेस, क्लासिकल ग्रुपडांस, क्विज, सोलोसिंगिंग, डुएट डांस, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सेल्फीकंपटीशन, शॉर्टफिल्म मेकिंग, सीएसगोऔरचेस खेलेजाएंगे।
दूसरेदिन22जनवरीको वूशु, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलमैच,ऐडमैड, ब्लाइंड कोडिंग, एनिमेशन, पोयट्री राइटिंग हिंदीऔरअंग्रेजी, कोलाजमेकिंग, माइम एक्ट, वेस्टर्नग्रुपडांस, कव्वाली, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सेल्फीकंपटीशन, शॉर्टफिल्ममेकिंग, सीएसगोऔरचेस खेले जाएंगे।
तीसरेदिन23जनवरीको कबड्डी के क्वार्टर फाइनलमैच के साथअंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलमैच, नुक्कड़ नाटक, फेसपेंटिंग, ई-कोलाज, प्रेजेंटेशन, पिक्शनरी, फंकफ्रॉम जंक, मेंटरशिपविस्टा, वेस्टर्न डुएटसिंगिंग, फैशन शो, डांसबैटलऔरचेस होंगे।
चैथेऔरअंतिमदिन24जनवरीकोकबड्डीऔरबास्केटबॉल के फाइनलमैच के साथसभीप्रतियोगिताओं के विजेताओंको पुरुस्कृत किया जाएगा।इस वार्षिक फेस्टजीनियम इंटरनेशनलमें100सेअधिक इवेंट्सकाआयोजनकिया जा रहा है जिसमें1000सेअधिकमेडलऔरदोलाख सेअधिक धनराशि के कैशप्राइजेज दिए जाएंगे।
Comments
Post a Comment