लघु उद्योग राज्य मंत्री द्वारा गंगोत्री शो-रूम का आकस्मिक निरीक्षण
शो-रूम में उत्पादों की बिक्री कम होने पर व्यक्त की गहरी नाराजगी
शो-रूम कम से कम 50 हजार रूपये प्रतिदिन की बिक्री का लक्ष्य प्राप्त करे -श्री उदय भान सिंह
लखनऊ: 14 जनवरी, 2020
उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग राज्यमंत्री श्री उदयभान सिंह ने आज स्थानीय हजरतगंज स्थित गंगोत्री प्रदर्शन कक्ष(शो-रूम) का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गंगोत्री के माध्यम से विक्रय होने वाले उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही प्रदर्शन कक्ष में उत्पादों की और वृद्धि करने के निर्देश देते हुए कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी येाजना है। ओ0डी0ओ0पी0 के तहत निर्मित उत्पादों की बिक्री का गंगोत्री शो-रूम बहुत अच्छा माध्यम हो सकता है। यहां कार्यरत कर्मियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
श्री सिंह ने गंगोत्री के माध्यम से उत्पादों की बिक्री कम होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कर्मियों के उदासीनता के कारण ही व्यापार को गति नहीं मिल पा रही है। यह शो-रूम व्यापार के एक ऐसे केंद्र पर स्थापित है जहां व्यवसाय का काफी अच्छा क्षेत्र मौजूद है। उन्होंने कहा कि इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए कर्मियों को और मनोयोग से काम करना होगा। पूरे दिन में दस हजार रूपये से कम की बिक्री होना अच्छा नहीं है। कम से कम इससे 30 से 50 हजार की बिक्री प्रतिदिन होनी ही चाहिए। उन्होंने गंगोत्री शो-रूम के उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किये जाने चाहिए। सरकार ने इस शो-रूम के माध्यम से प्रदेश के उत्पादों की बिक्री को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बिक्री बढ़ने से हस्तशिल्पियों और कारीगरों का व्यवसाय बढ़ेगा तथा रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित होंगे।
राज्य मंत्री ने शो-रूम के कर्मियों को निर्देश दिया कि वे व्यापार को बढ़ाने के लिए अन्य व्यापारियों की भांति सोच अपनाएं, ताकि उनके प्रतिष्ठान का माल की अधिक से अधिक खपत हो सके और बिक्री के लक्ष को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने व्यापार को बढ़ाने के लिए व्यवहारिक एवं कारगर कदम उठाने पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापार का बहुत बड़ा मार्केट है। उन्होंने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को भी शो-रूम के उत्पादों की ओर आकृष्ट करने के निर्देश कर्मियों को दिए। राज्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही वे दिल्ली स्थित गंगोत्री शो-रूम का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित शो-रूम पर्यटकों को आकर्षित करने का बेहतर स्थल है।
निरीक्षण के मौके पर उप अधिशाषी अधिकारी एस0आर0 सहाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment