Skip to main content

कुदरत का करिश्मा बने इंसानियत वेलफेयर के अध्यक्ष कुदरत उल्ला*


कुदरत का करिश्मा बने इंसानियत वेलफेयर के अध्यक्ष कुदरत उल्ला*


लखनऊ। क्राइस्ट चर्च कॉलेज हजरतगंज लखनऊ में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष  श्री कुदरत उल्ला खान व  उपाध्यक्ष मोहम्मद फैजान द्वारा किया गयाI इस कार्यक्रम के संचालक मोहम्मद इमरान, मोहम्मद फैजान,गुलजार अहमद ,अब्दुल वहीद आदि ने बड़ी कुशलता के साथ शानदार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कियाI कार्यक्रम की मेजबानी रेडियो जॉकी लाइव एंकर श्री प्रदीप कुमार शुक्ला ने कीI


कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों के रूप में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (एआईएमआईएम) माननीय श्री शौकत अली, राज्य सभा सांसद उत्तर प्रदेश माननीय श्री अशोक बाजपेई,आलमबाग गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री राजेंद्र सिंह बग्गा , उम्मीद संस्था के बलवीर सिंह मान, आराधना सिंह,सपा नेता सीएल वर्मा', राजपाल कश्यप ,सुनील सिंह साजन, एनएलसी रामवृक्ष यादव आरएसएस के प्रचारक अविनाश , अहसास फाउंडेशन की अध्यछ निगहत खान,उत्तर प्रदेश शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष माननीय श्री मुर्तुजा अली, उ प्र ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद,इमाम व काजी ईदगाह शहर लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री संदीप बंसल,  मुख्य प्रबंध निदेशक ड्रीम्स ग्रुप माननीय श्री समीर शेख तथा सिंधी समाज की जानी मानी हस्ती और रॉयल कैफे के मालिक माननीय श्री मुरलीधर आहूजा इस विशाल रक्तदान शिविर में उपस्थित रहेI


 कुदरत उल्ला खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हमारी टीम  इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी उद्देश  सिर्फ इंसानियत है ,और हम  बिना किसी भेदभाव के जात पात, हिंदू मुस्लिम ,गोरा काला लोगों की  मदद के लिए  कोशिश  में उनके साथ हर वक्त खड़े हैं लोगों के आशीर्वाद से हमारी टीम इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ब्लड डोनेशन, आपदा-राहत सामग्री आदि  का काम  पूरे उत्तर प्रदेश  में  कर रही है और जब तक मेरी शरीर में रक्त प्रवाह होता रहेगा तब तक मैं  इस काम को उसी रफ्तार से करता रहूंगा और करने की कोशिश करूंगा क्योंकि आज बहुत से लोग रक्त के लिए परेशान रहते हैं रिश्तेदार पैसा यहां तक कि भाई भी रक्तदान करने में पीछे हट जाता है और मेरी मुहिम जरूरतमंदों असहाय लोगों के लिए जो बेचारे दूसरे प्रदेशों, शहरों और गांव से आते हैं और ब्लड के लिए बहुत परेशान होते हैं और उनको ब्लड नहीं मिल पाता मेरी टीम विशेष रूप से उन्हीं के लिए ब्लड मुहैया कराती है आज आप लोगों के आशीर्वाद से हमारी टीम इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी कई जिलों में काम कर रही है हमारी टीम लखनऊ, कानपुर, अंबेडकरनगर, रायबरेली, सुल्तानपुर आदि इन जिलों में ब्लड डोनेशन का काम बहुत अच्छी तरह कर रही है I


इस कार्यक्रम में गंगा-जमुना तहजीब का एक खूबसूरत नजारा दिखा और लगभग 170 लोगों ने रक्तदान किया ।शराबबंदी संघर्ष समिति के पदाधिकारी मुर्तुजा अली ने भी लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने कहा कि इंसानियत हर धर्म का सार है रक्तदान एक पवित्र कार्य है समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने कहा कि इस तरह के मानवता के कार्य बराबर चलते रहने चाहिए सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी राजेंद्र सिंह बग्गा   इस आयोजन की सराहना करते हुए मानवता की सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया राज सभा सांसद अशोक बाजपेई ने कहा कि रक्तदान का महत्व जीवन नाम से कम नहीं है यह बड़ा ही पुनीत कार्य है उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने रक्तदान के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को बधाई दी  क़ुदरत उल्ला खान ने रक्तदान शिविर में आए सभी अतिथियों और रक्त योद्धाओं का आभार व्यक्त किया। इस रक्तदान शिविर में  हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाइयों और बहनों ने आगे बढ़कर रक्तदान किया और रक्त दाताओं में काफी उत्साह देखने को मिलाIइस अवसर पर काफी बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया इनका ब्लड एकत्र होकर के केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन विभाग में भिजवाया गया इस अवसर पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली समाजसेवी रिफत फातमा डॉ सीमा यादव बलरामपुर अस्पताल के डॉ एसके राय वीके राय और लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार कासिम इमरान पंजाब केसरी के नासिर खान वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्य मान्यता प्राप्त पत्रकार जितेन कुमार खन्ना छायाकार आरिफ मुकीम अशोक सिंह राजकुमार आईन के अध्यक्ष नजम अहसन ,फ़ोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के एसएम पारी ,राजकुमार अमित वर्मा विजय गुप्ता अलंकार वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश चतुरी व्यापारी आसिम मार्शल,वाहिद बिरयानी के आबिद कुरैशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।