कुदरत का करिश्मा बने इंसानियत वेलफेयर के अध्यक्ष कुदरत उल्ला*
लखनऊ। क्राइस्ट चर्च कॉलेज हजरतगंज लखनऊ में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कुदरत उल्ला खान व उपाध्यक्ष मोहम्मद फैजान द्वारा किया गयाI इस कार्यक्रम के संचालक मोहम्मद इमरान, मोहम्मद फैजान,गुलजार अहमद ,अब्दुल वहीद आदि ने बड़ी कुशलता के साथ शानदार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कियाI कार्यक्रम की मेजबानी रेडियो जॉकी लाइव एंकर श्री प्रदीप कुमार शुक्ला ने कीI
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों के रूप में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (एआईएमआईएम) माननीय श्री शौकत अली, राज्य सभा सांसद उत्तर प्रदेश माननीय श्री अशोक बाजपेई,आलमबाग गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री राजेंद्र सिंह बग्गा , उम्मीद संस्था के बलवीर सिंह मान, आराधना सिंह,सपा नेता सीएल वर्मा', राजपाल कश्यप ,सुनील सिंह साजन, एनएलसी रामवृक्ष यादव आरएसएस के प्रचारक अविनाश , अहसास फाउंडेशन की अध्यछ निगहत खान,उत्तर प्रदेश शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष माननीय श्री मुर्तुजा अली, उ प्र ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद,इमाम व काजी ईदगाह शहर लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री संदीप बंसल, मुख्य प्रबंध निदेशक ड्रीम्स ग्रुप माननीय श्री समीर शेख तथा सिंधी समाज की जानी मानी हस्ती और रॉयल कैफे के मालिक माननीय श्री मुरलीधर आहूजा इस विशाल रक्तदान शिविर में उपस्थित रहेI
कुदरत उल्ला खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हमारी टीम इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी उद्देश सिर्फ इंसानियत है ,और हम बिना किसी भेदभाव के जात पात, हिंदू मुस्लिम ,गोरा काला लोगों की मदद के लिए कोशिश में उनके साथ हर वक्त खड़े हैं लोगों के आशीर्वाद से हमारी टीम इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ब्लड डोनेशन, आपदा-राहत सामग्री आदि का काम पूरे उत्तर प्रदेश में कर रही है और जब तक मेरी शरीर में रक्त प्रवाह होता रहेगा तब तक मैं इस काम को उसी रफ्तार से करता रहूंगा और करने की कोशिश करूंगा क्योंकि आज बहुत से लोग रक्त के लिए परेशान रहते हैं रिश्तेदार पैसा यहां तक कि भाई भी रक्तदान करने में पीछे हट जाता है और मेरी मुहिम जरूरतमंदों असहाय लोगों के लिए जो बेचारे दूसरे प्रदेशों, शहरों और गांव से आते हैं और ब्लड के लिए बहुत परेशान होते हैं और उनको ब्लड नहीं मिल पाता मेरी टीम विशेष रूप से उन्हीं के लिए ब्लड मुहैया कराती है आज आप लोगों के आशीर्वाद से हमारी टीम इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी कई जिलों में काम कर रही है हमारी टीम लखनऊ, कानपुर, अंबेडकरनगर, रायबरेली, सुल्तानपुर आदि इन जिलों में ब्लड डोनेशन का काम बहुत अच्छी तरह कर रही है I
इस कार्यक्रम में गंगा-जमुना तहजीब का एक खूबसूरत नजारा दिखा और लगभग 170 लोगों ने रक्तदान किया ।शराबबंदी संघर्ष समिति के पदाधिकारी मुर्तुजा अली ने भी लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने कहा कि इंसानियत हर धर्म का सार है रक्तदान एक पवित्र कार्य है समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने कहा कि इस तरह के मानवता के कार्य बराबर चलते रहने चाहिए सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी राजेंद्र सिंह बग्गा इस आयोजन की सराहना करते हुए मानवता की सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया राज सभा सांसद अशोक बाजपेई ने कहा कि रक्तदान का महत्व जीवन नाम से कम नहीं है यह बड़ा ही पुनीत कार्य है उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने रक्तदान के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को बधाई दी क़ुदरत उल्ला खान ने रक्तदान शिविर में आए सभी अतिथियों और रक्त योद्धाओं का आभार व्यक्त किया। इस रक्तदान शिविर में हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाइयों और बहनों ने आगे बढ़कर रक्तदान किया और रक्त दाताओं में काफी उत्साह देखने को मिलाIइस अवसर पर काफी बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया इनका ब्लड एकत्र होकर के केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन विभाग में भिजवाया गया इस अवसर पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली समाजसेवी रिफत फातमा डॉ सीमा यादव बलरामपुर अस्पताल के डॉ एसके राय वीके राय और लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार कासिम इमरान पंजाब केसरी के नासिर खान वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्य मान्यता प्राप्त पत्रकार जितेन कुमार खन्ना छायाकार आरिफ मुकीम अशोक सिंह राजकुमार आईन के अध्यक्ष नजम अहसन ,फ़ोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के एसएम पारी ,राजकुमार अमित वर्मा विजय गुप्ता अलंकार वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश चतुरी व्यापारी आसिम मार्शल,वाहिद बिरयानी के आबिद कुरैशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment