खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने 20212789 रूपये मूल्य की औषधियां एवं कास्मेटिक्स को किया जब्त
लखनऊ I आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश में नकली/मिथ्याछाप/ अधोमानक, औषधि/ काॅस्मेटिक्स तथा बिना लाइसंेस संचालित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 01.12.2019 से 08.01.2020 तक औषधि अनुभाग द्वारा प्रदेश के 18 मण्डलांे में कुल 29 छापे की कार्यवाही की गयी तथा कुल 04 प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा छापों के फलस्वरूप कुल रू0 20212789/- मूल्य की औषधियों एवं काॅस्मेटिक्स को जब्त किया गया। यह जानकारी औषधि अनुज्ञापन एवं नियन्त्रण प्राधिकारी श्री ए0 के0 जैन ने दी।
Comments
Post a Comment