Skip to main content

केन्द्र और राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण एवं उनके सम्मान की रक्षा के लिये संवेदनशील: मुख्यमंत्री


केन्द्र और राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण एवं उनके सम्मान की रक्षा के लिये संवेदनशील: मुख्यमंत्री


लखनऊ: 04 जनवरी, 2020। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण एवं उनके सम्मान की रक्षा के लिये संवेदनशील है। सेना के वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों के हित में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। सैनिकों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं के सम्बन्ध में सिविल सैनिक बैठकों में विचार-विमर्श के माध्यम से कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाता है। यह बैठकें वर्तमान, शहीद एवं पूर्व सैनिकों के परिवारों के कल्याण एवं सम्मान की सुरक्षा के सम्बन्ध में निर्णय लेने में सहायक होती हैं।


मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के वीर अमर शहीदों के आश्रितों को नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 11 अमर शहीद सैनिकों के आश्रितों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के 11 अमर शहीदों के आश्रितों को नियुक्ति-पत्र प्रदान कर सेवायोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व 06 अमर शहीदों के आश्रितों को राज्य सरकार में सेवायोजित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक नौजवान सैन्य एवं अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं। वर्तमान में प्रदेश में 4.5 लाख से अधिक पूर्व सैनिक हैं। इन सैनिकों ने देश की रक्षा में अपना योगदान किया है। आज भी देश उनकी प्रतिभा, ऊर्जा एवं अनुशासन से लाभान्वित हो रहा है।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार शहीद जवानों के प्रति न केवल सम्मान का भाव रखती है, बल्कि उनके परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण, सुरक्षा एवं सम्मान में अनेक कदम उठाये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा सशस्त्र सैनिकों/अर्द्ध सैनिक बलों में कार्यरत सैनिकों के कल्याण हेतु प्रदेश के मूल निवासी शहीद सैनिकों के आश्रितों को शासकीय नियुक्ति दिए जाने का निर्णय दिनांक 19 मार्च, 2018 के शासनादेश द्वारा लिया गया। 01 अप्रैल, 2017 के पश्चात शहीद हुये सशस्त्र सैनिकों/अर्द्ध सैनिक बलों में कार्यरत सैनिकों को इस शासनादेश के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। इससे पूर्व, शहीद सैनिकों के आश्रितों को शासकीय सेवा में लिए जाने की व्यवस्था नहीं थी।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 1986 से पूर्व, परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, सेना मेडल (वीरता), मेन्शन-इन-डिस्पैच से विभूषित पदक विजेताओं को दिए जाने वाले नगद पुरस्कारों में 15 जून, 2018 को उल्लेखनीय वृद्धि की है। इसके अन्तर्गत परमवीर चक्र विजेताओं को एकमुश्त 32.50 लाख रुपए तथा वार्षिकी 1.95 लाख रुपए की धनराशि प्रदान करने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। पहले मात्र 15 हजार रुपए एकमुश्त तथा हजार रुपए वार्षिकी प्रदान करने की व्यवस्था थी। इसी प्रकार वीरता पुरस्कार से सम्मानित उत्तर प्रदेश के निवासी सैनिक जनों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही एकमुश्त एवं वार्षिकी की धनराशि में 10 जुलाई, 2018 सेे उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 10 जुलाई, 2018 के बाद वीरता पुरस्कार पाने वाले परमवीर चक्र विजेता को 52 लाख रुपए, महावीर चक्र विजेता को 31 लाख रुपए तथा वीर चक्र विजेताओं को 20 लाख रुपए एकमुश्त व क्रमशः 03 लाख रुपए, 02 लाख रुपए तथा 01 लाख रुपए प्रत्येक वर्ष देकर उनका मनोबल बढ़ाने का निर्णय लिया है। पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के समुचित पुनर्वास व उनके सम्मानजनक जीवनयापन के लिए शासन ने उनके द्वारा लिए गए 03 लाख रुपए तक के ऋण की ब्याज दरों में 04 प्रतिशत अनुदान वहन करने का भी निर्णय लिया है, ताकि ऋण अदायगी में आने वाली कठिनाइयों का निराकरण किया जा सके। इसके अन्तर्गत प्रति पात्र लाभार्थी 12 हजार रुपए तक अनुदान देने की व्यवस्था शासनादेश द्वारा की गई है।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर इस हेतु स्थापित निधि में औसत 1.75 करोड़ रुपए की धनराशि प्रतिवर्ष एकत्र होती है, जिससे सैनिकों का अपेक्षित कल्याण सम्भव नहीं हो पाता। सैनिकों के कल्याण व व्यापक हितों के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के दृष्टिगत पहली बार यह निर्णय लिया गया कि एकत्र की जाने वाली धनराशि की तीन गुना से अधिक राशि शासन द्वारा अपनी तरफ से निधि में जमा करायी जाएगी, ताकि हमारे वीर सैनिकों के कल्याण हेतु धनराशि की कमी न रहने पाए।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण तथा उनके सुख-सुविधाओं हेतु साढ़े पांच करोड़ रुपए की धनराशि से 04 जनपदों यथा-प्रयागराज, मेरठ, कौशाम्बी तथा मऊ में नवीन सैनिक कल्याण कार्यालय व विश्राम गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा, साढ़े तीन करोड़ रुपए की धनराशि से 09 जनपदों में सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है। भविष्य में चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के समस्त सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार कराए जाने की योजना है, ताकि हमारे वीर सैनिक व जवान जब सैनिक कल्याण कार्यालय जाएं, तो उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस वर्ष माह फरवरी में प्रदेश में पहली बार भव्य और दिव्य डिफेंस एक्सपो का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। इसके माध्यम से न सिर्फ प्रदेश एवं देशवासियों को रक्षा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक एवं शस्त्रों का अवलोकन करने का सुअवसर प्राप्त होगा, अपितु प्रदेश में विकसित किए जा रहे डिफेंस काॅरिडोर की स्थापना हेतु व्यापक स्तर पर निवेश के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समूह 'ब' एवं 'स' की नौकरियों में भूतपूर्व सैनिकों हेतु 05 प्रतिशत का आरक्षण पहले से ही प्रदत्त है। तथापि यह संज्ञान में आया है कि कतिपय कारणों से समस्त उपलब्ध पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाती है। प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध सभी पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर अमर शहीद रायफल मैन श्री दलबीर सिंह की पत्नी श्रीमती पिंकी, नायक श्री प्रदीप कुमार की पत्नी श्रीमती नीतू, नायक श्री चन्द्रभान की पत्नी श्रीमती पंकज, गनर श्री राजेश कुमार की पत्नी श्रीमती श्वेता यादव, सिंग्नल मैन श्री विजय यादव के भाई श्री बलवीर सिंह, कारपोरल श्री पंकज कुमार की पत्नी श्रीमती मेधा चैधरी, सिपाही श्री पुष्पेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती सुधा, रायफल मैन श्री रोहतास कुमार के भाई श्री भगवान सिंह, नायक श्री नेम सिंह की पत्नी श्रीमती सीमा सिंह, सिपाही श्री अजय कुमार की पत्नी श्रीमती प्रियंका तथा सार्जेन्ट श्री विशाल कुमार पाण्डेय की पत्नी श्रीमती माधवी पाण्डेय को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण एवं सम्मान हेतु कार्य कर रही है।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सैनिक कल्याण मंत्री श्री चेतन चैहान ने कहा कि 01 अप्रैल, 2017 से अगस्त, 2017 तक प्रदेश के 31 सैनिक शहीद हुये हैं। अमर शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु राज्य सरकार द्वारा उन्हें नियोजित किया जा रहा है। उन्होंने सैनिकों के कल्याण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी भी दी।


कार्यक्रम के अन्त में समाज कल्याण राज्यमंत्री डाॅ0 गिर्राज सिंह धर्मेश ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मध्य कमान के जी0ओ0सी0 मेजर जनरल प्रवेश पुरी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0सिंह, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री मनोज सिंह, निदेशक सैनिक कल्याण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा शहीद सैनिकों के परिवारीजन उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।