जनपद में 841 प्रकरणों में से 33 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया
लखनऊ- 07 जनवरी 2020, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवसों में कुल 841 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमे से 33 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को शिकायती पत्र इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये हैं कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज के आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में 18 में से 01 का मलिहाबाद में 186 में से 23 प्रकरण, तहसील बी0के0टी में 177 मे 04 प्रकरण, मोहनलालगंज तहसील दिवस में 258 मे से 01 तथा तहसील सरोजनीनगर में 202 में से 04 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के पांच सम्पूर्ण समाधान दिवसों में पुलिस 125, राजस्व 410, विकास 124, शिक्षा 05, समाज कल्याण 22, चिकित्सा 00 तथा अन्य 155 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।
Comments
Post a Comment