Skip to main content

धन उगाही में बाधक बन रहे पत्रकार पर मुकदमा, अब जान से मारने की मिली धमकी

धन उगाही में बाधक बन रहे पत्रकार पर मुकदमा, अब जान से मारने की मिली धमकी


प्रयागराज । लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने बाले पत्रकार पर फर्जी मुकदमा कायम करने का एक और मामल सामने आया है। प्रयागराज पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर पत्रकार संगठनों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। जी हां शासन  के आदेश के बाद एडीजी लाॅ एण्ड आॅडर उत्तर प्रदेश के शख्त हिदायत के बाद भी पुलिस महकमा अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं ला रहा है। यही वजह रही कि प्रयागराज से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक अनुराग तिवारी की शिकायत पर कार्यवाही न कर अपराधिक प्रवृत्त के व्यक्ति के षडयंत्र में शामिल पुलिस ने कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा लिख दिया।


गौरतलब हो कि अखबार से लेकर सोशल मीडिया तक में अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सजग रहने वाले कलमकार अनुराग पर काबू न पा पाने की कसक अपराधियों पर साफ दिखती है। विगत कई माह से क्षेत्र में नशाखोरी, लूटपाट, अवैधवसूली करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड रखी थी। इसकी शिकायत लगातार थानापुलिस को किया जाता रहा। पत्रकार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद विभिन्न पत्रकार संगठनों ने आर-पार की लडाई के लिए कमर कस ली है। जबकि पुलिस जिस दिन का घटनाक्रम दिखा रही है उस दिन 15 जनवरी पत्रकार अनुराग तिवारी लगातार मेला क्षेत्र में मकर संक्रांति स्नान की कवरेज करते रहे। एफआईआर में जिस घटना स्थल को दिखाया जा रहा है उस समय मीडियाकर्मी की लोकेशन कहीं और थी। 


 कालीकोट के पीछे चला रहा नशाखोरी का अड्डा


स्थानीय लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने का माहिर नीशु सोनकर और वीरेन्द्र सोनकर ने कीडगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पत्रकार के ऊपर एससी-एसटी सहित लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों की मानें तो कृष्णानगर कीडगंज का रहने वाला नीशू सोनकर कई असामाजिक कार्यों में संलिप्त रहता हैं। अपने आप पास के गरीब, कमजोर, असहाय लोगों से असामाजिक कार्य करने के लिए जोर देता है। न करवाने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देना उसकी दिनचर्या में शुमार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपने आप को अधिवक्ता बताकर धमकाता रहा है। जानकारी के अनुसार कीडगंज थाना क्षेत्र के कृष्णानगर का रहने वाला नीशू सोनकर पत्रकार अनुराग तिवारी को कई बार स्थानीय खबर प्रकाशित करने पर जान से हाथ धो बैठने की धमकी दे चुका है । उसने कई बार पत्रकार को जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां भी दी लेकिन पत्रकार ने उसको गम्भीरता से नहीं लिया। अन्ततः उसका मनोबल बढ़ता गया और नशाखोरी के बाद पत्रकार को उसका विरोध करने पर एसी-एसटी का मुकदमें में फसाने की धमकी देने लगा। उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्रकार ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र दे दिया। पत्रकार के इस कदम से बौखलाकर नीशू सोनकर व उसके रिस्तेदार भाई वीरेन्द्र सोनकर ने एक पुलिस अधिकारी की मिलीभगत से एससी-एसटी एवं लूट सहित कई गम्भीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।


पत्रकार अनुराग ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद पैसे की डिमांड की जा रही है। कहा जा रहा है कि मुकदमा खत्म करने के लिए एक मुस्त पैसा दे दो अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहो। गौरतलब हो की इस पर जब क्षेत्रवासियों से पूछतांछ किया गया तो लोगों ने बताया कि नीशू सोनकर अपने भाई वीरेन्द्र सोनकर की सह पाकर क्षेत्र में नशाखोरी करवाकर लोगों में लडाई, झगडा करवाना और एफआईआर दर्ज कराकर अवैध वसूली का आदी है और अधिवक्ता होने की धौंस देकर निकल जाता है। कुछ दिन पहले पार्क में खुलेआम दारू पीकर हुड़दंगई करने पर स्थानीय चौकी इंचार्ज ने उसको फटकार लगाई थी उस समय भी विरेन्द्र ने आकर मामले को सम्भाला था।
....................
उत्तर प्रदेश मीडिया असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष परवेज़ आलम ने कहा कि अगर वह अधिवक्ता है तो उसके असामाजिक कृत्य को ध्यान में रखते हुए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश और बार काउंसिल आफ इंडिया से पंजीकरणा रद्द करने की मुहिम छेडी जायेगा। ऐसे अधिवक्ताओं की वजह से सभी अधिवक्ताओं पर सवाल खडे होते होते है। लिहाजा अधिवक्ता के मान सम्मान को भी शर्मसार होने से बचाया जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।