सीएए के विरोध में उतरे छात्र नेताओं की गिरफ्तारी, उनपर फर्जी मुकदमें लादने तथा उत्पीड़न की कार्यवाहियों के प्रति धरने पर बैठे सपाइयों को पुलिस ने उठाया
सीएए के विरोध में उतरे छात्र नेताओं की गिरफ्तारी, उनपर फर्जी मुकदमें लादने तथा उत्पीड़न की कार्यवाहियों के प्रति धरने पर बैठे सपाइयों को पुलिस ने उठाया
लखनऊ I समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा लागू सीएए के विरोध में उतरे छात्र नेताओं की गिरफ्तारी, उनपर फर्जी मुकदमें लादने तथा उत्पीड़न की कार्यवाहियों के प्रति आक्रोश प्रकट करने के लिए समाजवादी छात्रसभा के नेता आज अम्बेडकर प्रतिमा स्थल, हजरतगंज, लखनऊ में धरने पर बैठे। पुलिस ने बेरहमी से युवा नेताओं को उठाया और उन्हें हिरासत में लेकर ईकोगार्डन पर ले गये। भाजपा सरकार का आचरण अलोकतांत्रिकारी एवं दमनपूर्ण है। सरकार का कृत्य घोर निंदनीय है।
इस प्रदर्शन में कई युवा घायल हो गए। सुश्री पूजा शुक्ला को गम्भीर चोट लगी। प्रदर्शन में सर्वश्री दिग्विजय सिंह देव, अतुल प्रधान, बृजेश यादव, डाॅ राम करन निर्मल, अरविन्द गिरि, अवधेश वर्मा, प्रदीप सिंह पुन्नू, सम्राट विकास, महेन्द्र कुमार, जयसिंह प्रताप यादव, बृजेश यादव, विनीत कुशवाहा, आशू शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव दीपू, माधुर्य सिंह मधुर, राबिन यादव, आदर्श सिंह राजपूत, करूणेश द्विवेदी केडी, रोहित यादव, दिलीप सिंह कृष्णा, त्रिभुवन यादव, शैलेश रिंकू, दीपक, रवि प्रकाश, अवनीश यादव, संजय सविता विद्यार्थी, ओम सिंह, अन्नू यादव, आदर्श श्रीवास्तव, धीरज यादव आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment