प्रदेश के स्टेडियमों में खेल-कूद एवं पढ़ाई के समय का पुनःनिर्धारण किया जाये
लखनऊ. आज यहां केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश के स्टेडियमों में खेल-कूद एवं पढ़ाई के समय का पुनःनिर्धारण किया जाये और खिलाड़ियों के खान-पान साफ-सफाई और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जायें। स्पोर्टस् कालेज बच्चों के सर्वांगीण विकास का सर्वाधिक महत्वपूर्ण माध्यम है क्योंकि इन जगहों पर बच्चों को खेल के साथ-साथ शिक्षा की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। ऐसे में आवश्यक है कि स्पोर्टस् कालेज अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को गम्भीरता एवं संवेदनशीलता से निभायें।
Comments
Post a Comment