न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में प्रस्तावित 400 बेडेड छात्रावास के निर्माण में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी
न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में प्रस्तावित 400 बेडेड छात्रावास (200 कक्ष) के निर्माण में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी
मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय
लखनऊ I न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में प्रस्तावित 400 बेडेड छात्रावास (200 कक्ष) के निर्माण में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी, मंत्रिपरिषद ने न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में प्रस्तावित 400 बेडेड छात्रावास (200 कक्ष) के निर्माण में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है।
न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में प्रस्तावित 400 बेडेड छात्रावास (200 कक्ष) के निर्माण हेतु परियोजना प्रस्ताव के सम्बन्ध में दिनांक 09 नवम्बर, 2019 को आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में समिति द्वारा 6228.24 लाख रुपए $ 509.09 लाख रुपए जी0एस0टी0 के सापेक्ष 5482.48 लाख रुपए $ जी0एस0टी0 नियमानुसार वास्तविकता के आधार पर अनुमोदन प्रदान किया गया है।
न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में प्रस्तावित 400 बेडेड छात्रावास (200 कक्ष) की आगणित लागत 5482.48 लाख रुपए $ जी0एस0टी0 नियमानुसार में उच्च विशिष्टियों के अन्तर्गत केन्द्रीय वातानुकूलन (बी0आर0बी0/वी0आर0एफ0 सिस्टम) की धनराशि 371.80 लाख रुपए भी शामिल है।
प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु एकमात्र संस्थान, न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित है, जिसमें न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
वित्त व्यय समिति की बैठक दिनांक 09 नवम्बर, 2019 के द्वारा परियोजना की प्रस्तावित लागत 5482.48 लाख रुपए $ जी0एस0टी0 नियमानुसार वास्तविकता के आधार पर आकलित की गई है। इसमें शामिल उच्च विशिष्टियों के अन्तर्गत केन्द्रीय वातानुकूलन (वी0आर0वी0/वी0आर0एफ0 सिस्टम) की धनराशि 371.80 लाख रुपए पर मंत्रिपरिषद ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
Comments
Post a Comment