मंत्री डाॅ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने समावेशी आर्थिक विकास के माध्यम से भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने के लिये किये प्रयास
मंत्री डाॅ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने समावेशी आर्थिक विकास के माध्यम से भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने के लिये किये प्रयास
लखनऊ I इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री डाॅ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने समावेशी आर्थिक विकास के माध्यम से भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने के लियें कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा आयोजित पुनरू कौशल विकास के अंतर्गत पूर्व शिक्षा कार्यक्रम के तहत मेगा ड्राइव लॉन्च के अवसर पर व्यक्त किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने 18 मोबाइल स्किल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह 18 मोबाइल स्किल वैन राज्य के विभिन्न जिलों को कवर करेंगी. व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि रबर सेक्टर स्किल कॉउन्सिल की 'सामर्थ' रीसिलिंग परियोजना, बाइल वैन द्वारा ऑटो मैकेनिकों और खासकर टायर-फिटर भाइयों को जिनके पास औपचारिक प्रशिक्षण केंद्र तक पहुंचने का जरिया नहीं है, उनके लिए अत्यंत ही लाभदायक है।
कार्यक्रम में परिवहन एवं संसदीय कार्यभार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी. ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और रबर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के अधिकारी मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment