मजदूर की रहस्यमय हालात में मौत पर परिजनों ने पूर्व प्रधान और कोटेदार पर लगाया हत्या का आरोप
ब्रेकिंग, लखनऊ। मजदूर की रहस्यमय हालात में मौत पर परिजनों ने पूर्व प्रधान और कोटेदार पर लगाया हत्या का आरोप काकोरी थाना क्षेत्र की हरदोई रोड पर शव रखकर परिजन गांव वालों के साथ कर रहे प्रदर्शन, मलिहाबाद निवासी 45 वर्षीय जमुना प्रसाद को फतहनगर का पूर्व प्रधान हरिपथ और कोटेदार अशोक कल शाम ठाकुरगंज ले गए थे एक जन्मदिन समारोह में, देर रात पुलिस को जमुना प्रसाद बुद्धेश्वर चौराहे पर मिले घायल, लोकबंधु हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत, आज सुबह परजिनों को मिली जमुना की मौत की खबर, जमुना प्रसाद की कनपटी और पैर के पंजे पर थी चोट, परिजन हत्या का आरोप लगा कर रहे प्रदर्शन और पुलिस बता रही हादसा।
Comments
Post a Comment