जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम बढ़नी चाफा को नगर पंचायत, बढ़नी चाफा बनाने का निर्णय
मंत्रिपरिषद ने जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम बढ़नी चाफा को नगर पंचायत, बढ़नी चाफा बनाने का निर्णय लिया है। नगर पंचायत के सृजन हेतु शासनादेश संख्या-2979/9-1-2016-426सा/2014, दिनांक 06 अक्टूबर, 2016 द्वारा मानकों का निर्धारण किया गया है।
जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर के पत्र दिनांक 17 अप्रैल, 2018 द्वारा शासनादेश दिनांक 06 अक्टूबर, 2016 में निर्धारित मानकों के अनुसार जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम बढ़नी चाफा को नगर पंचायत बढ़नी चाफा बनाए जाने हेतु अनन्तिम अधिसूचना संख्या-1045/9-1-2018-34टी0ए0/18 दिनांक 30 अगस्त, 2018 निर्गत करते हुए आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए।
यह अनन्तिम अधिसूचना दिनांक 30 अगस्त, 2018 के प्रकाशित होने के उपरान्त निर्धारित अवधि में कोई भी आपत्ति/सुझाव प्राप्त न होने के कारण अनन्तिम अधिसूचना को अन्तिम रूप दे दिया गया।
मंत्रिपरिषद ने अधिसूचना के अन्तर्वस्तु में संशोधन/परिवर्धन किये जाने की आवश्यकता होने पर आवश्यक सुसंगत संशोधन हेतु मंत्री, नगर विकास विभाग को अधिकृत किये जाने का निर्णय लिया है।
Comments
Post a Comment