दून पुलिस ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में एकदिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया
दून पुलिस ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में एकदिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया
ऋषिकेश, 12 दिसम्बर। उड़ान फाउंडेशन के सौजन्य से जनपद पुलिस देहरादून द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में एकदिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, उड़ान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ राजे नेगी एवं पुलिस निरीक्षक यातायात राजेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर मुख्य वक्ता राजेंद्र सिंह रावत ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम एवं कानून की जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि के समय सड़क पर पैदल चलते हुवे गहरे रंग की जगह उजले रंग की ड्रेस पहने एवं हमेशा सड़क पर बायीं तरफ ही चले। दुपहिया वाहन चलाते समय आई एस आई मार्क वाला हेलमेट पहनना जरूरी है, चार पहिया वाहन में बैठे चालक एवं परिचालक सभी को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है गाड़ी चलाते समय तेज गति ना रखें साथ ही मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें,शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। यातायात उप निरीक्षक संजीव त्यागी ने स्कूली बच्चों को नए मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम 2019 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी युवक-युवती अगर बिना लाइसेंस गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है तो 25 साल तक की उम्र तक उसका लाइसेंस नहीं बनगा साथ ही 3 वर्ष की सजा का भी प्रावधान है हेलमेट ना पहनने और सीट बेल्ट ना लगाने पर जुर्माने की राशि ₹1000 तक कर दी गई है इसके अलावा गाड़ी के दस्तावेज ना होने पर भी सभी दंड की राशि बड़ा दी गयी है। उन्होंने बच्चों से यातायात के नियमों का सही प्रकार से पालन करने की बात कही। इस मौके पर प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत एवं उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कार्यक्रम में पहुँचे देहरादून पुलिस यातायात निरीक्षक एवं उप निरीक्षको को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया।इस अवसर पर कोतवाली ऋषिकेश के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुमेर सिंह, दरोगा कुलदीप रावत दरोगा,दरोगा अनवर खान, समाजसेवी विनोद जुगलान, योगाचार्य अंकित नैथानी, राहुल चौरसिया रंजन अंथवाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकाएँ उपस्तिथ थे।
Comments
Post a Comment