सर सैय्यद अहमद खान का 202 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया
सावी न्यूज़ महमूदाबाद ,सीतापुर
समाज सुधारक के नाम से विख्यात महान विभूति सर सैय्यद अहमद खान का 202 वां जन्मदिन अल-बुशरा पब्लिक स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जहाँ आफताब आलम खान से महान विभूति सर सैय्यद अहमद खान के जीवनी पर प्रकाश डाला / सर सैय्यद अहमद खान समाज में शिक्षा को बढ़ावा दे रहे थे, लोगो ने इनका विरोध करना शुरू किया लेकिन ये तनिक भी विचलित नहीं हुए और न ही अपने मिशन से भटके वो लगातार शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देते रहे,वर्षोँ के मेहनत के बाद उन्होंने एक कॉलेज खोला जिसको बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बदला/ वर्तमान में लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में सर सैय्यद अहमद खान से सीख लेनी चाहिए, प्रोग्राम में अब्दुल मुनाफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा का महत्त्व ऐसा जैसे किसी शरीर में जान का ठीक उसी प्रकार अगर मनुष्य शिक्षित नहीं है तो वो बेजान है/ इसके अतरिक्त अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण करने वाले ज़ियाउद्दीन ने स्कूल के बच्चों और बच्चियों को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बारे में बताया और उन्होंने वहां उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जाने को कहा, प्रोग्राम के बाद ज़ियाउद्दीन ने प्रोग्राम के विषय में सवाल जवाब किये जिसमे जवाब देने वाले बच्चों को नगद इनाम भी दिया गया/ इस मौके पर आफताब आलम,अब्दुल मुनाफ, साकिब उमर,रिंकी देवी,ज़ियाउद्दीन उपस्थित रहे/
Comments
Post a Comment