पुलिस विभाग के म्यूटिलेटेड पीतल के खाली खोखा कारतूस की प्रचलित नीलामी व्यवस्था को समाप्त कर एम0एस0टी0सी0 से कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति
पुलिस विभाग के म्यूटिलेटेड पीतल के खाली खोखा कारतूस की प्रचलित नीलामी व्यवस्था को समाप्त कर एम0एस0टी0सी0 से कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति
मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के म्यूटिलेटेड पीतल के खाली खोखा कारतूस की प्रचलित नीलामी व्यवस्था को समाप्त कर एम0एस0टी0सी0 (डैज्ब् स्प्डप्ज्म्क्) से कराये जाने हेतु के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने तथा सरकारी राजस्व में वृद्धि करने के उद्देश्य से पुरानी प्रचलित प्रक्रिया को नवीन प्रणाली में प्रतिस्थापित करते हुए भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक उपक्रम एम0एस0टी0सी0 द्वारा नीलामी कराये जाने का निर्णय लिया गया है। एम0एस0टी0सी0 में लगभग 70,000 खरीददार रजिस्टर्ड हैं, जिसके द्वारा सी0आर0पी0एफ0, बी0एस0एफ0, चेन्नई पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस के वाहनों, निष्प्रयोज्य वस्तुओं एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों की निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी भी की जाती है। नीलामी की पूर्ण कार्यवाही आॅनलाइन होने के कारण यह पारदर्शी है तथा बिक्री/नीलामी की प्रथम बार 15 दिवस के अन्दर नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाती है। न्यूनतम मूल्य न मिलने पर आगे एक सप्ताह में दोबारा नीलामी की कार्यवाही की जाती है, जिसके कारण न्यूनतम समय में नीलामी सम्भव है। नवीन प्रणाली में, वर्तमान प्रचलित व्यवस्था की तुलना में अधिक राजस्व की प्राप्ति सम्भावित है।
Comments
Post a Comment