जनपद अयोध्या के दीपोत्सव मेले का प्रान्तीयकरण किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति
मंत्रिपरिषद ने जनपद अयोध्या के दीपोत्सव मेले का प्रान्तीयकरण किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंत्रिपरिषद ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना की अन्तर्वस्तु में संशोधन/परिवर्तन के लिए मुख्यमंत्री जी को अधिकृत करने का भी निर्णय लिया है। इस मेले के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा इस मेले के प्रान्तीयकरण की घोषणा की गयी थी।
ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी, अयोध्या द्वारा अपने पत्र दिनांक 15 जनवरी, 2019 एवं 03 जुलाई, 2019 के माध्यम से दीपोत्सव मेला, जिला अयोध्या का प्रान्तीयकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया। वर्तमान समय में दीपोत्सव मेले का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है।
मेले के अन्तर्राज्यीय स्वरूप के दृष्टिगत इसकी समुचित व्यवस्था एवं सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा इसे प्रान्तीयकृत किये जाने की घोषणा की गयी। दीपोत्सव मेले का प्रान्तीयकरण हो जाने के बाद इसका प्रबन्धन जिलाधिकारी, अयोध्या द्वारा किया जाएगा। वर्ष 2019 में आयोजन पर लगभग 132.70 लाख रुपये के व्यय का अनुमान है। इस मेले के आयोजन पर होने वाले व्ययभार का वहन शासन द्वारा धनराशि की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।
Comments
Post a Comment