गाँधी जयंती के अवसर पर बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर किया गया वृक्षारोपड़ और दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
सावी न्यूज़ लखनऊ, आज दिनांक 02 अक्तूबर को 150 वी महात्मा गाँधी जी की जयंती पर बादशाहनगर पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ्ता दिवस पखवाड़ा मनाया गया कार्यक्रम की अध्य्क्षता अभिषेक मिश्रा अधिक्षक बादशाहनगर रेलवे स्टेशन ने किया, इस कार्यक्रम का लखनऊ के प्रतिष्ठित स्वयं सेवी संगठनों द्वारा सम्पादित किया गया इन संगठनों में उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति , अर्ज फॉउण्डेसन ,एच जी फॉउंडेशन ,कर्मावती पाल मेमोरियल सोसाईटी एवं "सावी "सामाजिक जागृति एवं कल्याण संस्थान ने अपना अमूल्य योगदान दिया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेख रहमान सहायक परिचालन प्रबन्धन रेलवे ने देश और समाज को स्वच्छ रखने की शपथ दिलवाई और अपने अमूल्य वचन से देश को स्वच्छ रखने की अपील की, प्रमुख वक्ता अभिषेक मिश्रा अधिक्षक बादशाहनगर रेलवे स्टेशन ने भी स्वछता पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये और जनमानस को स्वछता पर बल देने की अपील की,
श्रद्धांजलि करने के पश्चात बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि शेख रहमान और प्रमुख वक्ता अभिषेक मिश्रा, अनिल मिश्रा रेलवे यातायात निरीछक तथा स्वयं सेवी संगठन के एम.एच.यू. अंसारी, जितेंद्र पांडेय, डॉ. मुफीद अहमद, अरुण पल, अमित त्रिपाठी, रामराज चानना चन्द्रभान जी एव समस्त बादशाहनगर रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,
इस पवन अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ स्टूडेंट के स्वयं सेवकों ने भी अपना योगदान दिया
Comments
Post a Comment