बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिनांक 01.10.2019 से 15.10.2019 तक “बड़ौदा पखवाडा" एवं "विश्व खाद्य दिवस" दिनांक 16 अक्टूबर को "बड़ौदा किसान दिवस" के रूप में मनाया जाना
सावी न्यूज़ लखनऊ। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा "विश्व खाद्य दिवस" दिनांक 16 अक्टूबर को "बड़ौदा किसान दिवस" के रूप में आयोजित किया जा रहा है। डॉ रामजस यादव, महाप्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस अवसर पर हमारे प्रदेश सहित पूरे देश में दिनांक 01से 16 अक्टूबर 2019तक "किसान पखवाड़े" के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे लखनऊ अंचल में कार्यरत बैंक की समस्त शाखाओं/ कार्यालयों द्वारा वृहद रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अंचल में लगभग -55- मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। बैंक के 11 अग्रणी जिलों में एलडीएम के सहयोग से में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन तथा 54 स्थानों पर पशु/ मृदा एवं कृषक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन तथा 2372 स्थानो पर कृषक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में कृषि ऋणवितरण के अलावा विभिन्न कृषि उत्पादों, बैंकिंग सुविधाओं एवं स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
डॉ यादव ने बताया कि इस वृहद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक द्वारा प्रदान की जा रहीअपनी विशिष्ठ योजनाओं व उत्पादों के साथ साथ बैंक के आदर्श मूल्यों के सम्बन्ध में किसानों व जनमानस को जागरूक कराना है। इस पखवाड़े के दौरान आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय से उच्चाधिकारियों की भी सहभागिता होगी। इन भव्य कार्यक्रमों का आयोजन बैंक के सभी स्टेकहोल्डर्स यथा कृषक समुदाय व अपने सम्मानित ग्राहकों तथा शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा।
अपने बैंक की उपस्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा, लखनऊ अंचल,प्रदेश के 41 जिलों में अपनी कुल 881शहरी/अर्द्ध शहरी, ग्रामीण व महानगरीय शाखाओं के विशाल नेटवर्क के साथ बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहा है। अपने सामाजिक व आर्थिक उत्थान के दायित्व के निर्वहन हेतु अंचल में -12- बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान (बड़ौदा आरसेटी), -12- वित्तीय साक्षरता केन्द्र (एफ.एल.सी.सी.) की स्थापना अपने सभी - 11- अग्रणी जनपदों में की गयी है। जिनके द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पूर्णतयः नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम चलायी जा रही है तथा अभी तक लगभग -94,563- युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रसिक्षित किया जा चुका है जिसमें से-65,511- युवा अपना खुद का रोजगार चला रहे हैं जिसमें से-15,077- युवाओं को बैंक ऋण भी प्रदान किये है।
Comments
Post a Comment