आज़ादी का जश्न
सावी न्यूज़ लखनऊ , चारों ओर आज़ादी का जश्न का माहौल है मानो पूरा देश तिरंगे की तरह लहरा रहा हो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति के मुख्यालय अकबर नगर लखनऊ पर ध्वजा रोहण पूरे जश्न के साथ किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय जनो के अलावा अनेक विशिष्ट जन उपस्थित थे, भारत माता की जयकार से और वन्दे मातरम् की धुन से पूरा अकबर नगर सराबोर हो गया इस कार्यक्रम में लखनऊ की स्वयंसेवी संस्थाओ एच जी फाउंडेशन , अर्ज फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति एवं सामाजिक जाग्रति एवं कल्याण संसथान के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के अतिरिक्त चांदना जी और अनेक अतिथि उपस्थित थे ,
Comments
Post a Comment