"स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना " लखनऊ की शानदार मुहिम
प्रत्येक रविवार गंदगी पर वार कार्यक्रम
सावी न्यूज़ लखनऊ दिनांक 14-7--२ 019 को स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने लगातार अपने 55वें रविवार को प्रत्येक रविवार गंदगी पर वार कार्यक्रम में गोमती नदी की तलहटी से लगभग 15 कुंतल सिल्ट ,कचरा सड़े गले कपड़े जलकुम्भी व पॉलिथीन के पैकेट निकाल कर एक स्थान पर एकत्रित किया! सेना द्वारा आज का स्वछता अभियान हनुमान सेतु के निकट झूले लाल पार्क अटल बिहारी घाट पर दो घंटे तक लगातार चलाया गया ! गोमती नदी के अंदर जाकर सफाई करने वालों में संयोजक रणजीत सिंह ,कृपा शंकर वर्मा अर्जुन मंडल व राम शंकर लौहर को नदी के जलीय जन्तुवों के काटने की पीड़ा झेलनी पड़ी! पनिया सांप, जोंख व अन्य विषैले जलीय जन्तुवों का सामना स्वयं सेवको को नदी से गंदगी को निकालते समय करना पड़ा ! २ घंटे लगातार सफाई व आदि गंगा माँ गोमती की आरती करने के बाद सभी स्वयं सेवकों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी से लखनऊ शहर के समस्त नालों को गोमती नदी में गिरने से रोकने की मांग की! संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में महिला ब्रिग्रेड की सपना तिवारी, अनुप्रिया के साथ साथ स्वछता के सैनिक संकल्प शर्मा जूनियर , मनोज वर्मा राजीव तिवारी ,विवेक जोशी विष्णु तिवारी राजेश जोशी प्रदीप शर्मा मुकेश चौरसिया ,रज्जू तिवारी भुवन पांडेय मनोज सिंह जय सिंह तोमर, रमाकांत मिश्र संकल्प शर्मा, उदय सिंह,रमेश जायसवाल,शिवराज राकेश कश्यप , सहित 50 से अधिक स्वयं सेवी सैनिक प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक गोमती नदी के सफाई अभियान में जुटे रहे!
प्रत्येक रविवार गंदगी पर वार कार्यक्रम के मुखिया और "स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना " के संयोजक रणजीत सिंह के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम फलीभूत हो रहा है
Comments
Post a Comment